अंडरपास बनाने को दोबारा दिया धरना, आश्वासन पर हुआ समाप्त
Balia News - रामगढ़ में सुघरछपरा-नौकागांव मार्ग पर निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड के लिए अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना दिया। तहसीलदार और एनएचआई इंजीनियर के आने के बाद समस्या का समाधान कराने का आश्वासन मिला। चार...

रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सुघरछपरा-नौकागांव सम्पर्क मार्ग के बीच निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड पर अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर रविवार को दूसरी बार क्षेत्रीय लोग धरना पर बैठ गए। धरना स्थल पर घंटों जिम्मेदारों के नहीं पहुंचने से गुस्साये लोगों ने सड़क के किनारे जेसीबी से अपने खेतों में गहरे गड्ढे खोदने का विरोध किया। काफी देर बाद पहुंचे तहसीलदार बैरिया व एनएचआई के सेट इंजीनियर सुधांशु कुमार सिंह ने समस्या को उच्चधिकारियों के संज्ञान तक पहुंचाया। जल्द समस्या समाधान के भरोसा के बाद धरना समाप्त हुआ। बता दें कि एक पखवारा पूर्व अंडरपास बनाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोग धरना पर बैठे थे, तब अंडरपास बनाने का भरोसा देकर धरना समाप्त कराया गया था।
लेकिन अब तक कोई सुगबुगाहट न देख प्रभावित गांवों के लोगों ने बगावती सुर दिखाना शुरू कर दिया। अंडरपास के आभाव में चार ग्राम पंचायतों (केहरपुर, नौकागांव, मानसिंह छपरा व मुनछपरा) की कुल तीस हजार से अधिक की आवादी प्रभावित हो रही है। धरना मे चारो पंचायतों के प्रधान पीड़ित लोगों के साथ शामिल थे। पीड़ितों का कहना था कि ग्रीनफील्ड निर्माण के शुरुआती दिनों जिम्मेदारों ने ग्रामीणों को उक्त स्थल पर अंडरपास बनाने का आश्वासन दिया था। जबकि अंतिम क्षणों अपने वादे से मुकर रहे है। बताया कि ग्रीनफील्ड बनने से प्रभावित मौजों के सैकड़ो किसानों के खेत दो भागों में विभक्त हो जा रहे है। दक्षिण दिशा के श्रीनगर, केहरपुर आदि के किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने के लिए तीन से पांच किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर खेती के द्वारा अपनी आजीविका चलाना सम्भव नहीं है। यही स्थिति उत्तर दिशा के नौकागांव, तिवारी टोला आदि गांवों के किसानों की भी है। दूसरी तरफ उत्तर दिशा के अचलगढ़, मुनछपरा, नौकागांव, मानसिंह छपरा, तिवारी टोला आदि के सैकड़ो बेटे -बेटियों का दाखिला दक्षिण दिशा के पीजी कॉलेज, पीएन इंटर कॉलेज व यशोदा देवी बालिका इंटर कॉलेज दूबेछपरा में है। इन छात्र-छात्राओं को भी अंडरपास के आभाव में बलिहार, रामगढ़ होते हुए कालेजों तक जाने को विवश होना पड़ेगा। इस मौके पर मौके पर नौकागांव प्रधान प्रतिनिधि रवि प्रताप सिँह, मानसिंह छपरा के प्रधान मुकतेश्वर पासवान, केहरपुर प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र सिँह तथा मुनछपरा के विनयशंकर पाण्डेय के साथ ही सैकड़ों ग्रामीण थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।