भक्तों के बीच बांटा शरबत और हलवा पूड़ी
Bahraich News - नानपारा नगर में जेठ माह के पहले मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया। विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने छोला चावल, मीठा शरबत, पूड़ी सब्जी और हलुवा पूड़ी का वितरण किया। एसडीएम लाल धर सिंह यादव और तहसीलदार...

नानपारा संवाददाता। नानपारा नगर में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर जेठ माह के प्रथम मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया। कहीं छोला चावल,कहीं मीठा शरबत तो कहीं पूड़ी सब्जी तो कहीं हलुवा पूड़ी का भक्त ने भंडारे का आयोजन किया। तहसील नानपारा में एसडीएम नानपारा लाल धर सिंह यादव तहसीलदार अम्बिका चौधरी ने हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा अर्चना करवाकर भंडारे का शुभारंभ करवाया गया। कृष्णपुरी रुपईडीहा रोड स्थित सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मन्दिर में 11 बजे से 2 बजे तक चावल छोला एवम शरबत का वितरण भंडारे में किया गया गया। भंडारे की शुरुआत पंचमुखी हनुमान जी का पूजन पंडित संतोष पांडेय द्वारा कराया गया।
चौक बाजार स्थित विश्वनाथ मंदिर में मन्दिर समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता के सौजन्य से पटहरन इमली, राढ़न टोला, एवम मुक्ति नाथ साहू द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर भंडारे का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।