परिवार व समाज को सन्नमार्ग पर चलने की दे प्रेरणा
Bahraich News - देव संस्कृति ग्रामोदय इण्टर कालेज, आचार्य नगर रामपुर में श्रीराम कथा प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम में आचार्यगण, समाज सेवी, शिक्षक और पर्यावरण विद शामिल हुए। पुलिस क्षेत्राधिकारी पीके...

श्रीराम कथा प्रशिक्षण का विद्यालय में हुआ शुभारम्भ रूपईडीहा, संवाददाता। देव संस्कृति ग्रामोदय इण्टर कालेज, आचार्य नगर रामपुर में रामकथा प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम में एकल विद्यालय से सम्बद्ध आचार्यगण, सनातन धर्म प्रचारक, समाज सेवी, शिक्षक व पर्यावरण विद्य उपस्थित रहे।
एकल विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम कथा प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ करते हुए पीके सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा ने कहा कि प्राचीनकाल से हमारा राष्ट्र सबके सुख दुख की चिंता करते हुए धर्मानुरागी रहा है। हम सब के साथ मिलकर परिवार व समाज के लोगों को सन्नमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करे व समाज में व्याप्त अशिक्षा व कुरीतियों को दूर करने के लिए जनजागरण अभियान चलाएं। प्रभाग व्यास दुर्गेश कुमार ने कहा कि उप्र के लगभग 40 जिलों से आये महिला व पुरूष इस शिविर में सहभाग कर रहे है। कार्यक्रम का संचालन अंचल व्यास श्रवण कुमार ने किया। कालेज के प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने अभार व्यक्त किया। संघ विचारक अशोक कुमार,पर्यावरण विद्य महेन्द्र प्रताप सेंगर, प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव, प्रवक्ता आयुष वर्मा, किसान परिषद संयोजक शिवपूजन सिंह, अभियान प्रमुख राधेश्याम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।