कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
Bahraich News - तेजवापुर, संवाददाता। महसी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत करेहना माधवपुरवा में पौराणिक ब्रह्मचारी सथान

तेजवापुर, संवाददाता। महसी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत करेहना माधवपुरवा में पौराणिक ब्रह्मचारी सथान परिसर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई। इसके पहले शुक्रवार दोपहर किसानगंज चौराहे से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ाते हुए नदी के तट पर पहुंचे। यहां पूजन-अर्चन करने के बाद महिलाओं ने कलश में जल भरा और वापस कथा स्थल पहुंची। कथा व्यास पंडित उमेश मिश्रा ने कलश स्थापित कराकर कथा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भागवत कथा जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए भागवत कथा जहां होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है।
उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। भागवत कथा को सुनने से जन्म-जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी का अलौकिक, आध्यात्मिक विकास होता है। उमाशंकर मिश्रा, अरविंद मिश्रा, पन्नालाल मिश्रा, राम धीरज, राहुल कुमार, निशा देवी, ललित पांडेय, बदलू राम, रमेश चंद्र, मस्तराम, रामकुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।