कटान को लेकर हुए इंतजाम का डीएम ने किया निरीक्षण
Bahraich News - बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सरयू नदी के बाएं तट पर स्थित गांवों के कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया। परियोजना में 800 मीटर लम्बाई में जियो-बैग से स्लोप पिचिंग और 985 मीटर में परक्यूपाइन...

बहराइच, संवाददाता। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील नानपारा अन्तर्गत सरयू नदी के बाएं तट पर स्थित ग्राम समूह-पतरहिया, बोटनपुरवा, बगियापुरवा एवं भगईदासपुरवा की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सरयू ड्रेनेज खण्ड-प्रथम, बहराइच जेपी वर्मा ने बताया कि परियोजना के अन्तर्गत ग्रामों के सामने 800 मीटर लम्बाई में आरबीएम भरे हुए जियो-बैग के द्वारा दो लेयर में स्लोप पिचिंग व 985.00 मीटर लम्बाई में तीन पंक्ति में परक्यूपाइन लगाकर उसके अन्दर कटाव निरोधक सामग्री भरने का कार्य प्रस्तावित है। जिसमें से 350 मीटर कार्य पूर्ण हो चुका है। डीएम ने स्लोप पिचिंग की लम्बाई की जांच कराई, वह सही पाई गई।
डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में कार्य को पांच जून तक पूर्ण करा लिया जाय। डीएम ने सरयू नदी के बाएं तट पर स्थित ग्राम समूह सरैया, महौली शेर खां, भौरहवा, तकिया, गुरहवा, मुन्नीपुरवा की सुरक्षा के लिए कटाव निरोधक कार्य की परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय सीमा को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए निरन्तर पर्यवेक्षण कर कार्य पूर्ण कराएं ताकि आमजन को कटान से सुरक्षा मिल सके। सहायक अभियन्ता विशाल व अवर अभि. आशुतोष शर्मा भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।