Bird Flu Alert in Bahraich Poultry Farms Under Scrutiny After Tiger Deaths रैपिड रिस्पांस टीम तैयार, 23 पोल्ट्री फार्म की होगी जांच, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBird Flu Alert in Bahraich Poultry Farms Under Scrutiny After Tiger Deaths

रैपिड रिस्पांस टीम तैयार, 23 पोल्ट्री फार्म की होगी जांच

Bahraich News - बहराइच में चिड़ियाघरों में बाघों की मौत के बाद बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए जिले में सभी 23 पोल्ट्री फार्मों की जांच का आदेश दिया गया है। पशु विभाग ने 20 मई तक रिपोर्ट भेजने के लिए रैपिड रिस्पांस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 16 May 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
रैपिड रिस्पांस टीम तैयार, 23 पोल्ट्री फार्म की होगी जांच

बहराइच,संवाददाता। चिड़ियाघरों में दो बाघों की मौत के बाद जिले में भी बर्ड फ्लू को लेकर हर तरह से सतर्कता बरती जा रही है। अब शासन के निर्देश पर जिले के सभी 23 पोल्ट्री फार्मों की जांच के आदेश दिए गए हैं, ताकि समय रहते बीमारी से निपटने के लिए सुरक्षा इंतजामों के बंदोबस्त किए जा सके। 20 मई तक सत्यापन रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए पशु विभाग की ओर से रैपिड रिस्पांस टीम लगाई गई है। सीवीओ राजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि जिले में 23 पोल्ट्री फार्म हैं। इनमें अकेले आठ पोल्ट्री मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र में हैं। इसी क्षेत्र में कतर्नियाघाट सेंचुरी क्षेत्र भी है।

लिहाजा बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए पशु व वन विभाग दोनों सतर्कता बरत रहे हैं। कहा कि टीम बना दी गई है। यह टीम सभी पोल्ट्री फार्मों की जांच करेगी। जिसमें बर्ड फ्लू से बचने के लिए होने वाले इंतजाम,निर्धारिक मानक समेत कई बिंदुओं पर संचालकों को जानकारी भी साझा करेगी। सीवीओ ने कहा कि 20 मई तक जांच कर विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।