Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bahraich violence Ram Gopal s murderers sent to jail for 14 days produced at judge s house

बहराइच हिंसा: रामगोपाल के हत्यारोपियों को 14 दिन के लिए भेजा जेल, जज के घर पर पेशी

बहराइच में दुर्गा मूर्ति विर्सजन के दौरान हुए बवाल और उसके बाद रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोप में पकड़े गए सभी छह आरोपियों को अदालत ने 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 18 Oct 2024 07:58 PM
share Share
Follow Us on

रामगोपाल हत्याकांड में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को शुक्रवार सुबह सीजेएम के कैम्प कार्यालय पर उनके समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने पांचों को न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कचहरी में ले जाकर कोर्ट पर पेश करने को लेकर पुलिस असहज महसूस कर रही थी। इस पर एसपी ने सीजेएम से अपने आवास पर ही रिमांड लेने की गुजारिश की। सीजेएम के आश्वासन पर सभी हत्यारोपितों को उनके समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला अस्पताल में भर्ती दोनों घायलों को भी डिस्चार्ज कराने के बाद तत्काल पुलिस सीजेएम आवास लेकर पुलिस पहुंची थी। सुरक्षा के मद्देनजर जजेज कॉलोनी व जिला कारागार के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

हरदी थाने के महाराजगंज में 13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान भड़के आक्रोश में रेहुआ मंसूर गांव के रहने वाले 23 वर्षीय रामगोपाल मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में महराजगंज के अब्दुल हमीद, उनके बेटे सरफराज उर्फ रिंकू, मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू, मोहम्मद फहीम समेत छह नामजद व चार अज्ञात कुल 10 लोगों पर विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज किया था। गुरुवार को दोपहर महराजगंज कस्बे के बाहर नेपाल भागने के फिराक में एकत्र हुए पांच आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया था।

हत्या में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी को लेकर पुलिस सरफराज व मोहम्मद तालिब को लेकर नानपारा कोतवाली क्षेत्र के हांड़ा बसहरी नहर पुलिया के पास ले गई थी। इसी दौरान दोनों ने पुलिस को धक्का दे दिया और झाड़ियों में छिपाकर रखे लोड असलहे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में एक-एक गोली लगी थी। मुठभेड़ में घायल सरफराज व मोहम्मद तालिब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि अन्य तीन पुलिस हिरासत में रखे गए थे। शुक्रवार को सुबह जिला अस्पताल में भर्ती दोनों हत्यारोपितों को पुलिस ने डिस्चार्ज करा लिया। इसके बाद सभी पांचों को सीजेएम के आवास पर पेश किया गया।

ये भी पढ़ें:अब कभी गलती नहीं करेंगे, बहराइच हिंसा के आरोपियों से एनकाउंटर का VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें:बहराइच में जिस मस्जिद के सामने राम गोपाल को मारा, उसमें जुमे की नमाज नहीं हुई

सीजेएम प्रतिभा चौधरी ने पांचों आरोपितों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इस चर्चित हत्याकांड को देखते हुए हत्यारोपितों के लाने व ले जाने तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जजेज कॉलोनी के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। जिस वाहन से हत्यारोपितों को सीजेएम के यहां पेश करने के बाद ले जाया गया, उसके आगे व पीछे आरआरएफ की टुकड़ी लगी रही। हरदी एसओ कमलाशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि 14 दिन के लिए पांचों को जेल भेजा गया है।

तीन घंटे कोर्ट पर रहे पांचों हत्यारोपित

करीब साढ़े नौ बजे हत्यारोपितों को लेकर पुलिस सीजेएम के कैम्प कार्यालय पर पहुंची। कोर्ट ने पूरे प्रकरण से जुड़े मामले का बिंदुवार अवलोकन किया। इसके बाद न्यायिक हिरासत में लेने के निर्देश दिए। लगभग तीन घंटे तक हत्यारोपित कोर्ट में मौजूद रहे। 12 बजकर 22 मिनट पर सभी कैम्प कार्यालय से बाहर लाए गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें