बहराइच में जिस मस्जिद के सामने राम गोपाल मिश्रा को मारा, उसमें जुमे की नमाज नहीं हुई
बहराइच में जिस मस्जिद के सामने राम गोपाल को मारा गया, उसमें जुमे की नमाज नहीं हुई। वहीं कस्बे की एक और मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जाने की सूचना है। प्रशासन का कहना है कि किसी को रोका नहीं गया है।
यूपी के बहराइच जिले में बवाल के बाद जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। शहर में शुक्रवार को सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात हैं। महराजगंज की मस्जिद में जुमे की नमाज नहीं पढ़ी गई। यह वही मस्जिद है जिसके सामने राम गोपाल मारा गया था। वहीं कस्बे की एक और मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ी जाने की सूचना है। बगिया टोला मस्जिद में कड़ी सुरक्षा में नमाज पढ़ी गई। नमाज नहीं पढ़े जाने का कारण क्या रहा, अभी इस पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। प्रशासन का कहना है कि किसी को रोका नहीं गया है।
उधर, दूसरे मस्जिदों के लिए नमाजी को प्रस्थान कर रहे हैं। संवेदनशील इलाके में गश्त बढ़ाने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी चौकसी शुरू हो गई है। जुमे की नमाज के दौरान शुक्रवार को सुबह से पुलिस जिलेभर में अलर्ट मोड में रही। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर सभी पुलिसकर्मी सतर्क रहे। नमाज को देखते हुए मस्जिदों के अलावा विभिन्न स्थानों पर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही।
महराजगंज व आसपास के गांवों में नाकेबंदी
महराजगंज में पुलिस की ओर से नानपारा में हुई मुठभेड़ में हत्यारोपितों की पकड़ने के बाद महराजगंज कस्बे सहित आसपास के गांवों में भी पुलिस की मुस्तैदी बढ़ गई है। महसी- बहराइच मुख्यमार्ग पर कस्बे से तीन किलोमीटर के अंदर गांवों को जाने वाले संपर्क मार्गों पर नाकेबंदी के साथ पुलिस की गश्त भी बढ़ गई। महराजगंज कस्बे में घटना स्थल सहित तमाम चौराहों व संपर्क मार्गों पर भारी पुलिस बल के साथ नाकेबंदी की गई। कस्बे से सिकंदरपुर, चंदपैय्या जाने वाले मार्ग एवं महेश पुरवा से सिपहिया प्यूली व चांदपारा जाने वाले संपर्क मार्ग पर बैरीकेडिंग कर भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात रही। इलाके के प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस के आलाधिकारियों की गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गई। महसी के पूरे इलाके में गाड़ियों के सायरन गूंजने लगे। चप्पे- चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं।