Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतVacant Seats Persist in Polytechnic Institutions New Counseling Phase Announced

पॉलीटेक्निक कॉलेजों में दाखिले का पांचवा चरण पूरा

पॉलीटेक्निक संस्थानों में 2024-25 शैक्षिक सत्र के लिए दाखिले की प्रक्रिया में कई सीटें रिक्त रह गई हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा 5 चरण की कॉउंसलिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन अब भी कई स्थान खाली हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 3 Sep 2024 05:49 PM
share Share

पॉलीटेक्निक संस्थानों में इस बार फिर से काफी संख्या में सीटें रिक्त रहने वाली हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा शुरू की गई पांच चरण की कॉउंसलिंग पूरी हो चुकी है और अब नए चरण की शुरुआत होगी। दरअसल, प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से शैक्षिक सत्र 2024-25 में दाखिले की प्रक्रिया काफी लंबी चलने वाली है। 2 सितंबर तक 5 कॉउंसलिंग चरण चलाये जाने के बावजूद सभी पॉलीटेक्निक संस्थानों में सीटें काफी संख्या में खाली रह गई थी। दिगम्बर जैन पॉलीटेक्निक की बात करें तो यहां विभिन्न ट्रेंड्स की 675 में से 55 फीसदी सीट लॉक हो पाई है यानी अभी भी 55 फीसदी सीट रिक्त रह गई हैं। गत वर्ष यहां पर 292 सीट खाली रह गई थी। राजकीय पॉलीटेक्निक कुताना में 239 में से मात्र 152 ही दाखिले लॉक हुए यानी 87 सीटें विभिन्न ब्रांच में खाली रह गई। कॉलेज के प्रधानाचार्य लख्मीचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि सातवें चरण की शुरुआत हो चुकी है और उम्मीद है कि ये खाली सीटें भी इस चरण व ओपन एडमिशन प्रक्रिया में भर जाएगी।

राजकीय पॉलीटेक्निक किरठल में 225 सीटों में से 136 सीटें भर चुकी हैं। यहां पर केवल तीन ही ट्रेड हैं। 12 सितंबर तक सभी चरण पूरे कर 15 सितंबर से पढ़ाई शुरू होनी है इसलिए सब काम तेजी से किया जा रहा है।

अब छठा चरण होगा शुरू

बड़ौत। परिषद ने खाली सीटों को भरने के लिए छठे चरण की कॉउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। 5 सितंबर से शुरु होगी, 8 सितंबर को सीट अलॉट कर दी जाएगी। यह पूरी प्रक्रिया 12 सितम्बर तक चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें