छात्र के आत्महत्या मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
Bagpat News - कस्बे के विजयनगर मोहल्ले के छात्र बादल की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई। सहपाठी छात्र पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगा है। बादल ने आत्महत्या के लिए विवश होने का जिक्र करते हुए सुसाइड नोट छोड़ा...

कस्बे के विजयनगर मोहल्ले के छात्र बादल की जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत के मामले में उसके सहपाठी छात्र के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया हैं। मुकदमे में सहपाठी छात्र पर बादल को शारीरिक और मानसिक शोषण कर आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगा हैं। पुलिस आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में लगी हैं। कस्बे के विजयनगर मोहल्ले का रहने वाला छात्र बादल सरफाबाद के नवोदय विद्यालय का कक्षा 12 का छात्र था। एक मई को उसने कोचिंग सेंटर से लौटते समय जहरीला पदार्थ खा लिया था। पुलिस ने उसे अर्धमूर्छा की हालत में फखरपुर अंडरपास के पास से उठाकर उपचार के लिए सीएचसी पर पहुंचाया था।
वहां से उसे हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था। परिजनों ने तभी उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था। दो मई को उसकी वहां उपचार के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों को तभी घर पर रखा उसका सुसाइड नोट मिला था। जिसमें उसने सहपाठी छात्र के शारीरिक और मानसिक शोषण से तंग आ जहरीला पदार्थ खाने के बात कही थी। सुसाइड नोट में आरोपी छात्र के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग भी थी। परिजनों ने आरोपी छात्र की गिरफ्तारी के लिए शव को कस्बे में वाल्मीकि चौराहे पर रखकर धरना दिया था। बाजार चौकी चौराहे पर मार्ग जाम भी किया था। पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन पर देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। बादल के पिता ओमपाल ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी थी। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। जांच शुरू कर दी गई हैं। पूछताछ के लिए आरोपी छात्र को भी हिरासत में लिया गया हैं। उससे पूछताछ की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।