Life-Saving Breath Initiative Launched for Newborns in District बागपत में सांस अभियान शुरु, कार्यशाला में दी गई जानकारी, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsLife-Saving Breath Initiative Launched for Newborns in District

बागपत में सांस अभियान शुरु, कार्यशाला में दी गई जानकारी

Bagpat News - जिला प्रशासन, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन और लिटिल फीट फाउंडेशन ने नवजात शिशुओं के लिए साँस अभियान की शुरुआत की। डीएम अस्मिता लाल की पहल से जिला अस्पताल में नवजात पुनर्जीवन पर कार्यशाला आयोजित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 17 May 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
बागपत में सांस अभियान शुरु, कार्यशाला में दी गई जानकारी

नवजात शिशुओं को जन्म के प्रथम क्षणों में जीवनदायिनी सांस सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं लिटिल फीट फाउंडेशन के सहयोग से साँस अभियान की शुरुआत की गई। डीएम अस्मिता लाल की पहल पर जिला अस्पताल में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें नवजात पुनर्जीवन विषय पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में जनपद के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के डिलीवरी स्टाफ को नवजातों की जीवनरक्षा संबंधी तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया, जिससे समय पर देखभाल कर शिशुओं की जान बचाई जा सके। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. तीरथ लाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. मलिक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह सहित संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

------------- स्कूल वाहनों की फिटनेस व ओवरलोडिंग पर डीएम सख्त डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि जिले में जहां-जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, उन्हें तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। स्कूल वाहनों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि सभी स्कूल वाहन चाहे निजी हों या वाणिज्यिक की फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से की जाए। ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए ताकि बच्चों की यात्रा सुरक्षित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।