Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतIndian Man Missing in Saudi Arabia Wife Seeks Police Help After Agent Extorts 5 Lakh

नौकरी करने सऊदी अरब गया व्यक्ति तीन महीने से लापता

बसोद गांव का एक व्यक्ति, जो पांच साल पहले सऊदी अरब में नौकरी के लिए गया था, पिछले तीन महीने से लापता है। एजेंट ने उसे वापस लाने के नाम पर 5 लाख रुपए वसूल लिए। पत्नी ने पुलिस से पति की बरामदगी की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 10 Aug 2024 06:39 PM
share Share

बसोद गांव का रहने वाला व्यक्ति पांच साल पहले सऊदी अरब में नोकरी करने गया था, लेकिन पिछले तीन महीने से उसका कोई अतापता नहीं है। एजेंट ने वापस लाने के नाम परिजनों से पांच लाख रुपए भी वसूल लिए। लापता व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस से पति की बरामदगी की मांग की है। बसोद निवासी महिला मुनाजरीन ने बताया की उसका पति गुलजार पुत्र जुल्फिकार पांच साल पहले सऊदी अरब में नौकरी करने गया था, ओर हर माह उनको परिवार के लिए रुपए भेजता था। कुछ दिनों पूर्व उनको घर आने को कहा तो उन्होंने एजेंट के रुपए मांगने की बात कही थी। मुनाजरीन ने बताया की उन्हे आजाद निवासी अब्दुलपुर थाना साहपुर ने ही सऊदी भेजा था, जब उन्हें वापस बुलाने को कहा तो उसने पांच लाख रुपए की मांग की। हमने 2 लाख 80 हजार रुपए घर पर दिए और बाकी के 2 लाख 20 हजार रुपए देवर जब्बार ने सऊदी से ऑनलाइन उसके खाते में भेजे। एजेंट ने पांच लाख रुपए लेकर 6 जून 2024 को वही से वीडियो काल करके गुलजार को वापस भारत भेजने की बात कही। पत्नी मुनाजरीन का कहना है कि आजाद खुद तो भारत आ गया लेकिन उसके पति का पिछले तीन माह से कोई पता नहीं है। ना तो फोन पर बात होती है ना ही उनका कोई समाचार मिला। मुनाजारीन ने पुलिस से आजाद की शिकायत कर पति की बरामदगी की मांग की है। पुलिस का कहना है आरोपी का नंबर सर्विलेंस पर लगा दिया है उसको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें