Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतChaudhary Charan Singh University Offers Final Admission Chance on August 27

मिशन एडमिशन: अब चूक गए तो फिर नहीं होंगे दाखिले

मिशन एडमिशन: अब चूक गए तो फिर नहीं होंगे दाखिलेमिशन एडमिशन: अब चूक गए तो फिर नहीं होंगे दाखिलेमिशन एडमिशन: अब चूक गए तो फिर नहीं होंगे दाखिले

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 26 Aug 2024 03:26 PM
share Share

चौधरी चरणसिंह विवि द्वारा यूजी, पीजी कक्षाओं में दाखिले के लिए 27 अगस्त को छात्रों के पास अंतिम अवसर होगा जिसके बाद कॉलेजों में दाखिले की भागदौड़ फिर समाप्त हो जाएगी।

दरअसल, चौधरी चरण सिंह विवि द्वारा 18 जुलाई को प्रथम कटऑफ जारी की गई थी। इसके दाखिले 23 जुलाई तक हुए। इसके बाद 2 अगस्त को दूसरी कटऑफ जारी हुई जिसके तहत अगस्त तक एडमिशन हुए। इस सूची में जेवी कॉलेज, डीजे कॉलेज, जैन स्थानकवासी गल्र्स डिग्री कॉलेज, चौधरी चरणसिंह राजकीय महाविद्यालय छपरौली समेत जिले के दूसरे सभी कॉलेज भी शामिल थे। प्रथम कटऑफ, दूसरी कटऑफ के दाखिले 6 अगस्त तक पूरे किए जा चुके हैं। अब विवि द्वारा लम्बा गैप करते हुए ओपन मेरिट जारी की है। 70 फीसदी के आसपास सीटें लॉक हो पाई हैं, वहीं कुछ विषयों में तो 30 फीसदी सीटें ही भर पाई हैं। ऐसे में ओपन मेरिट के माध्यम से इन रिक्त सीटों को भरने की कवायद की जानी थी जो फिर से पंजीकरण शुरु कर की गई।

दूसरी ओपन मेरिट जारी होने के बाद कॉलेजों में छात्रों की भागदौड़ तेज हो गई थी। अब 27 अगस्त को छात्रों के पास अंतिम अवसर होगा, यदि अब चूक गए तो फिर व्यक्तिगत तौर पर ही कॉलेजों में दाखिले होंगे। जेवी कॉलेज में बीएएसी इंडस्ट्रियल कैमिस्ट्री, बीएएसी बायो, बीएएसी पीएसएम में 40 फीसदी ही दाखिले हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें