इंस्टाग्राम पर देश विरोधी पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार
Badaun News - हजरतपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम पर देश विरोधी पोस्ट डालने के मामले में चितरी गांव के युवक शादाब को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पाकिस्तान के झंडे के साथ एक वीडियो साझा किया था, जो देश की एकता और कानून...

इंस्टाग्राम पर देश विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में थाना हजरतपुर पुलिस ने गांव चितरी के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार को की गई जब पुलिस को आरोपी के सोशल मीडिया गतिविधियों की जानकारी मिली। आरोपी ने जो सामग्री साझा की थी, वह देश की एकता और कानून व्यवस्था के विरुद्ध पाई गई। गिरफ्तार किया गया युवक शादाब चितरी गांव का रहने वाला है। आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक पोस्ट साझा की गई थी, जिसे आपत्तिजनक व देश विरोधी वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें वह कार पर पाकिस्तान के झंडे के साथ वीडियो बना रहा था।
थाना हजरतपुर पुलिस ने 10 मई को शादाब के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।