महिला से की गई साइबर ठगी की रकम कराई वापस
Badaun News - एक महिला मुन्नी देवी साइबर ठगी का शिकार हुई, जिसमें ठगों ने उसके खाते से 47,000 रुपये चुरा लिए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक खाते पर होल्ड लगवाया और बैंक की मदद से महिला के रुपये...

साइबर ठगी की शिकार हुई एक महिला की रकम को पुलिस ने बैंक खाता होल्ड कराकर वापस कराई है। कस्बे की रहने वाली मुन्नी देवी ने बताया कि साइबर ठगों ने फोन पर बैंक खाता संबंधी जानकारी और ओटीपी हासिल कर उनके खाते से 47,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। रुपये कटने के बाद मुन्नी देवी को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज नूरपुर पिनौनी ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबवर के माध्यम से संबंधित खाते पर होल्ड लगवाया। बैंक की मदद से मुन्नी देवी के रुपये सुरक्षित वापस कराए गए। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पिनौनी से निकासी के बाद यह धनराशि महिला को सुपुर्द कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।