Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFreezer for Dead Bodies Arrives in Jewar Community Support During Difficult Times
माहेश्वरी समाज को मिला शव फ्रीजर
Badaun News - नगर व आसपास के लोगों को अब शव फ्रीजर की सुविधा मिलेगी, जिससे मृतकों के शव को सुरक्षित रखा जा सकेगा। यह शव फ्रीजर माहेश्वरी धर्मशाला में रखा गया है और इसकी घोषणा जेवर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 6 May 2025 11:39 PM

नगर व आसपास क्षेत्र के लोगों को शव फ्रीजर के लिये अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। शव फ्रीजर की मदद से कठिन समय में शव को सुरक्षित रखा जा सकेगा। जेवर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण माहेश्वरी उर्फ पहलवान द्वारा विगत वर्ष 2024 में महेश नवमी के अवसर पर माहेश्वरी समाज को शव फ्रीजर देने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद अब शव फ्रीजर यहां पहुंच चुका है। नगर में अगर किसी की मौत होती है और उसके स्वजन बाहर हैं तो उसका शव अब घर पर सुरक्षित रखा जा सकेगा। शव फ्रीज़र माहेश्वरी धर्मशाला में रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।