Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूं48 more people in the district turned out to be Corona

जिले में 48 और लोगों को निकला कोरोना

कोरोना संक्रमितों को ग्राफ गिर गया है यह राहत भरी खबर है। जिले में 48 लोग कोरोना संक्रमित निकले। संक्रमितों को होम क्वारंटीन किया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 22 May 2021 10:00 PM
share Share

बदायूं। संवाददाता

कोरोना संक्रमितों को ग्राफ गिर गया है यह राहत भरी खबर है। जिले में 48 लोग कोरोना संक्रमित निकले। संक्रमितों को होम क्वारंटीन किया गया है।

शनिवार को कोरोना की जांच में संक्रमितों की संख्या कम रही है। जिले में शहर से देहात तक कोरोना की जांच की गयी, जिसमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, रोडवेज, रेलवे स्टेशन सहित देहात में कोरोना की जांच की गई। इसके लिये जिले भर से 7,400 लोगों के सैंपल भरे गये हैं। जिसमें से 48 लोग ही कोरोना संक्रमित निकले हैं। टीमों ने संक्रमितों को घर पर ही क्वारंटीन करा दिया। जिले में 143 लोगों ने कोरोना से मुक्त हुये।

कहां कितने निकले संक्रमित

सालारपुर 12, वजीरगंज 06, म्याऊं 06, उझानी 05, समरेर 03, जगत 02, उसावां 02, बिसौली 02, सहसवान 01, दातागंज 01, दहगवां 01, कादरचौक 01, आसफपुर में 01 व गैर जिले में 01 संक्रमित निकले हैं। वहीं शहर में सिर्फ 04 संक्रमित निकले हैं।

फार्मासिस्ट सहित पांच लोग हुये संक्रमित

उझानी। नगर में उझानी सीएचसी की महिला फार्मासिस्ट सहित पांच लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। सीएचसी में मेडीकल स्टाफ में महिला चिकित्सक सहित आठ लोग पहले भी संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें चार लोग कोरोना संक्रमण को हराकर सही हो चुके हैं। दो डाक्टर अभी तक होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं। शनिवार को अस्पताल की महिला फार्मासिस्ट भी संक्रमित हो गयी। शहर में नगर पालिका ने एसडीएम के आदेश पर प्रेम मिल कालोनी, अहिरटोला सहित पांच स्थानों को संक्रमण एरिया घोषित कर सील कर दिया है। शहर के मोहल्ला साहूकारा, श्रीनारायणगंज पंजाबी कालोनी में सबसे ज्यादा संक्रमित होम आइशोलेशन में उपचार करा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें