छात्रोँ को स्मृति चिन्ह देकर किया उत्साहवर्धन
Azamgarh News - सठियांव के प्राथमिक विद्यालय में नए सत्र की शुरुआत पर छात्रों को अंक पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए। प्रधानाध्यापक संतोष यादव ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर...

सठियांव, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय सठियांव प्रथम पर नये सत्र के पहले दिन मंगलवार को सभी छात्रो को अंक पत्र और कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रो को प्रधानाध्यापक ने स्मृति चिन्ह देकर उत्सह वर्धित किया गया। विद्यालय मे पढ़ने वाले बाल वाटिका से लेकर कक्षा पांच के सभी बच्चों को अंक पत्र के साथ साथ कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को समृति चिन्ह दिया गया। इसी के साथ साथ कक्षा पांच के सभी छात्रो को अपने साथ पढ़ने वाले छात्रो की फोटो ग्राफ भी यादास्त के तौर दी गई। प्रधानाध्यापक संतोष यादव ने सभी छात्रो को शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर सरिता यादव, श्वेता श्रीवास्तव, सुनीता तिवारी, अंजूबाला सिंह, किरन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।