टीनशेड में फंदे से लटकता मिला नेपाली युवक का शव
Azamgarh News - फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार में मंगलवार को एक नेपाली युवक का शव फंदे से लटका मिला। युवक के पास नेपाल का पासपोर्ट और मोबाइल था। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के...

अंबारी, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार में मंगलवार की सुबह शाहगंज मार्ग पर टीनशड़ में नेपाली युवक का फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसके पास से नेपाल देख का पासपोर्ट और मोबाइल मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। अंबारी बाजार के गांधी आश्रम खादी विक्री भवन के बाहर लगे टीनशेड में सुबह में टलने निकले लोगों ने लटकता हुआ शव देखा। जानकारी होते ही बाजार के लोग पहुंच गए। घटना की सूचना लगते ही अंबारी पुलिस चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। कुछ देर बाद फोरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच की। युवक के पास से नेपाल देश का पास्पोर्ट मिला। जिस पर नाम रोशन महतो लिखा था। कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि युवक के पास से नेपाल देश का पासपोर्ट मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।