क्रिटिकल गैप योजना में मंडल को मिले आठ करोड़
Ayodhya News - अयोध्या में स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार ने क्रिटिकल गैप योजना के तहत आठ करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। यह बजट शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक विकास कार्यों के लिए...

अयोध्या संवाददाता। स्थानीय आवश्यकताओं की तत्काल पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही क्रिटिकल गैप योजना में मंडल को मिले आठ करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया गया है। यह बजट पूंजीगत विकास कार्यों के लिए नियोजन विभाग ने दिया है। योजना के तहत जरूरत के मुताबिक इस बजट से शहर और देहात क्षेत्र में तात्कालिक आवश्यकता के विकास कार्यों को कराया जाएगा। बजट आवंटन के सबंध में नियोजन विभाग की ओर से पत्र जारी कर प्रशासन को जानकारी दी गई है। सरकार की योजना के मुताबिक अलग-अलग योजनाओं के तहत विभिन्न विभागों की ओर से जिले में शहर से लेकर गांव तक विकास कार्य कराए जाते हैं।
अलग-अलग विभागों की ओर से विभिन्न योजनाओं में कराए गए विकास कार्य के बावजूद कुछ क्षेत्र अछूते रह जाते हैं और समय-काल तथा परिस्थिति के मुताबिक यहां विकास कार्य कराना जनहित में जरूरी होता है। नियोजन विभाग के संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद की ओर से इस बाबत 14 मई को जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्यपाल ने बड़े जिले को दो करोड़ और छोटे जिले को डेढ़ करोड़ रूपये का बजट दिए जाने को स्वीकृति प्रदान की है। जिसके बाद बजट का आवंटन कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।