डेयरी संचालक की हत्या मामले में अभी पुलिस खाली हाथ
Ayodhya News - रुदौली में डेयरी संचालक राघवेंद्र यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, जबकि उनके भाई अरविन्द यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। पुलिस ने दो संदिग्धों...

रुदौली संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अख्तियारपुर मोड़ के पास डेयरी संचालक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या और उसके भाई को गंभीर रूप से घायल किये जाने के मामले में पुलिस अभी खाली हाथ है। शुक्रवार की रात हुई इस वारदात में पुलिस ने मृतक के डेयरी के बगल ही डेयरी चलाने वाले दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिनसे अभी पूछताछ जारी है। शुक्रवार की देर रात नगर के मोहल्ला मखदूमज़ादा में अपनी दूध की डेयरी बंद करबाइक से अपने घर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नैपुरा जा रहे राघवेंद्र यादव पुत्र छेदीलाल यादव पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अख्तियार पुर मोड़ के पास कार सवार लोगों ने धारदार हथियार से हमलाकर राघवेंद्र यादव की हत्या कर दी थी।
वहीं उसके छोटे भाई अरविन्द यादव को मखवापुर गांव के पास हमलाकर घायल कर दिया था। प्रकरण में अरविन्द से पांच हजार रूपये लूटे जाने की चर्चा आई थी, जबकि मृतक राघवेंद्र की जेब में रखा 20 हजार रुपया और मोबाइल सुरक्षित मिला था। मामले में पर चाकू मारकर जान लेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया तब तक बड़ा भाई आगे निकल गया जिसपर ग्राम निकट बदमाशों ने राघवेंद्र यादव पर चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद सक्रिय पुलिस ने एक कार को कब्जे लिया था तथा आरोप के आधार पर क्षेत्र में ही पहले से डेयरी चलाने वाले दो युवकों से पूछताछ शुरू की थी। सीओ रुदौली आशीष निगम ने सोमवार को बताया कि अभी वारदात में ठोस साक्ष्य की तलाश कराई जा रही है। रुदौली कोतवाली पुलिस घटना के सभी पहलुओं और बिंदुओं पर बारीकी से पड़ताल में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। ---- ---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।