कांचीपुरम में आयोजित होगा सेवाज्ञ संस्थानम का पांचवां युवा धर्म संसद
Ayodhya News - सेवाग संस्थानम द्वारा कांचीपुरम में 12 और 13 सितंबर को पांचवां युवा धर्म संसद आयोजित किया जाएगा। इसमें पूरे देश से हजारों युवा और विचारक शामिल होंगे। अयोध्या से लगभग 250 युवा और शोधार्थियों के...

अयोध्या, संवाददाता। सेवाग संस्थानम द्वारा पांचवा युवा धर्म संसद कांचीपुरम में आयोजित होगा। यह कार्यक्रम 12 व 13 सितंबर को होगा। धर्म संसद में पूरे देश से हजारों युवा और विचारक सम्मिलित होंगे। अयोध्या से लगभग 250 युवाओं और शोधार्थियों के कांचीपुरम पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। यह बात सेवाज्ञ संस्थानम अयोध्या महानगर इकाई की बैठक में जिला प्रमुख डॉ. परेश पांडेय और जिला संयोजक अनुज सिंह ने मीडिया को दी। बताया गया कि युवा धर्म संसद आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण ,अयोध्या के संरक्षणत्व और मार्गदर्शन में सक्रिय सेवाज्ञसंस्थानम का वार्षिक कार्यक्रम है, जो प्रतिवर्ष भारत की मोक्षदायिनी सप्तपुरियों में आयोजित किया जाता है।
इससे पूर्व युवा धर्म संसद काशी, अयोध्याजी , मथुरा और योग नगरी हरिद्वार में आयोजित हो चुका है, जिसमें भारत के प्रख्यात विश्वविद्यालयों के हजारों जिज्ञासु छात्र-छात्राएं और ख्यातिलब्ध विचारक शामिल हुए हैं। धर्म संसद में दोदिवसीय आयोजन में युवाओं के करियर से लेकर चरित्र निर्माण से संबंधित कई सत्र संचालित किए जाते हैं,जिसमें शिक्षा ,संस्कृति,युवा और नारी विमर्श से लेकर राष्ट्रीय और आध्यात्मिक महत्त्व के विषयों पर विषयविशेषज्ञों और चिंतकों द्वारा आख्यान प्रस्तुत किए जाते हैं। इस मौके पर मीडिया प्रमुख अनूप द्विवेदी,संतोष द्विवेदी के साथ छात्रनेता राणा आशुतोष, रवि सिंह और केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा सिंह भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।