Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ayodhya Dalit girl murder case solved 3 accused arrested crime was committed under influence of alcohol

अयोध्या में दलित युवती हत्याकांड का खुलासा, 3 आरोपी अरेस्ट, शराब के नशे में की थी वारदात

  • यूपी के अयोध्या में दलित युवती हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी राज करण नैय्यर ने खुलासा करते हुए बताया कि हरी राम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। तीनों ने शराब के नशे में वारदात की थी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या में दलित युवती हत्याकांड का खुलासा, 3 आरोपी अरेस्ट, शराब के नशे में की थी वारदात

अयोध्या में दलित युवती की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी राज करण नैय्यर ने खुलासा करते हुए बताया कि हरी राम कोरी, विजय साहू व दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि युवती की हत्या तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में की थी। गांव के ही एक स्कूल में हत्या हुई थी। हत्या कर नाले के पास शव फेंक दिया था। पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी।

आपको बता दें कि अयोध्या में शुक्रवार शाम से लापता एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था। घटना कोतवाली क्षेत्र के सहनवा गांव की थी। जहां हैवानों ने दलित युवती के साथ दरिंदगी की। 30 जनवरी की रात 22 साल की युवती भागवत देखने गई थी। जहां रात करीब 11 बजे तक वह घर नहीं आई। परिजनों ने जब खोज की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह नाले के पास युवती का अर्धनग्न हाल में शव बरामद हुआ। वहीं, पास में खून से लथपथ कपड़े मिले। युवती की बेरहमी से हत्या की गई थी। उसका हाथ-पैर टूटा हुआ था। साथ ही आंखे भी फोड़ दी गई थीं। चेहरे पर कई जगह जख्म के निशान थे।

ये भी पढ़ें:बेटी की मौत पर नाटक कर रहे सपा सांसद, अवधेश प्रसाद के रोने पर बोले सीएम योगी
ये भी पढ़ें:VIDEO: फूट-फूटकर रोने लगे MP अवधेश प्रसाद, दी इस्‍तीफे की धमकी; बोले-हे राम…

फफक-फफक कर रोए थे सांसद अवधेश

इस हत्याकांड पर रविवार को अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने एक प्रेसवार्ता की थी। इस दौरान वे फफक-फफक कर रोए। काफी देर तक सांसद रोते रहे। उन्होंनेे न्याय न मिलने पर लोकसभा से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा कि मामले को सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखूंगा और न्याय न मिलने पर इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि देश की बहुचर्चित निर्भया कांड से भी बेदर्दी से बेटी की हत्या की गई है। सांसद ने कहा कि दलित बेटी के साथ अत्याचार की पराकाष्ठा पार कर दी गई है। घटना को बयां करते हुए शर्म आ रही है। सांसद ने कहा पीड़ित परिवार दहशत में है। मृतका का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के तहत न करके पुलिस प्रशासन ने जेसीबी मशीन से खोदकर मिट्टी डाल दी। सांसद ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते ही फांसी की सजा दिलाने की मांग की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें