Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़औरैयाFear Erupts Over Animal Corpse Mistaken for Wolf in Uttar Pradesh

भेड़िये की खबर पर दहशत, दौड़ी वन विभाग की टीम

अजीतमल में, नेशनल हाइवे 19 पर फूटे कुआं चौराहे के पास एक मरा हुआ जानवर मिला, जिसे लोग भेड़िया समझ बैठे। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने जांच की और पाया कि यह एक कवर बिज्जू है। इससे स्थानीय लोगों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाThu, 19 Sep 2024 05:56 PM
share Share

अजीतमल, संवाददाता। नेशनल हाइवे 19 पर फूटे कुआं चौराहे पर एक दुकान के पास एक जानवर का शव पड़ा दिखा। जिसे लोगों ने भेड़िया समझा। खबर होते ही लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कहा कि मरा हुआ जानवर भेडिया नहीं बल्कि कवर बिज्जू है। वह विभाग की टीम मरे हुए बिज्जू को उठाकर जंगल की ओर ले गई। कोतवाली क्षेत्र के पास हाइवे पर स्थित फूटेकुआं चौराहे के पास कई दुकानें हैं। जिसमें गांव फूलपुर निवासी नेकराम भी सब्जी की दुकान किये है। उसकी दुकान के पास से एक जानवर मरा पड़ा हुआ था। गुरुवार सुबह दूसरे दुकानदारों ने देखा तो लोगों की भीड़ लग गई। जिसमें वहां आसपड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि यह भेड़िया है। रात में इसी से कुत्ते बहुत लड़ाई कर रहे थे। अंत में कुत्तों ने इसे रात में मार दिया होगा। मरे हुए भेड़ियो की सूचना वन विभाग को दी गई। भेड़िये का नाम सुनते ही पूर्वांचल में हो रही घटनाओं से लोग तो दहसत में आ गए। वन विभाग की टीम आनन फानन में फोरेस्टगार्ड किरन देवी, लालजी आदि के साथ मौके पर पहुंची। तब जाकर देखने के बाद पता चला कि भेड़िया नही ये तो कवर बिज्जू है। जो अक्सर कब्रिस्तानों में रहते हैं और गुस्साए हुए बिज्जू किसी के भी ऊपर हमला कर सकते हैं। भेड़िया का शव न होने की जानकारी पर लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की टीम ने मरे हुए बिज्जू को उठा लिया और जंगल की ओर लेकर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें