आसाराम अब ज्यादा उपद्रव करेगा, जमानत मिलने पर पीड़िता का परिवार डरा, जताया जान का खतरा
आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता का परिवार डरा हुआ है। शाहजहांपुर में रहने वाले पीड़िता के पिता ने यहां तक कहा कि आसाराम जेल से बाहर आने पर ज्यादा उपद्रव करेगा।
आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता का परिवार डरा हुआ है। शाहजहांपुर में रहने वाले पीड़िता के पिता ने यहां तक कहा कि आसाराम जेल से बाहर आने पर ज्यादा उपद्रव करेगा। पहले से ही उसके समर्थक धमकियां देते रहते हैं। परिवार ने अपनी जान को खतरा भी जताया है।
आसाराम को गुजरात की एक लड़की से बलात्कार में हुई उम्रकैद की सजा में सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत दी है। आसाराम पर सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने और सामूहिक रूप से अपने समर्थकों से मिलने पर रोक लगाई गई है। खराब स्वास्थ्य के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने इलाज के लिए आसाराम को 31 मार्च तक की जमानत दी है।
आसाराम पर इस बलात्कार के मामले के साथ ही कई अन्य लड़कियों ने भी यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसी में से एक शाहजहांपुर की पीड़िता भी है। आसाराम को जमानत की खबर पर पीड़िता के पिता ने कहा कि आसाराम बेहद ताकतवर आदमी है। अब तो हमारा परिवार भगवान भरोसे ही है। हमारे परिवार पर अब हमला भी हो सकता है।
कहा कि आसाराम को जमानत गलत दी गई है। कस्टडी में ही कैदियों का इलाज हो सकता है। इसका भी इलाज जेल में या कस्टडी में कराया जा सकता था। ऐसा होता भी रहता है। इसे जमानत देकर फ्री छोड़ दिया गया है। जमानत मिलने से यह ज्यादा उपद्रव करेगा। अब यह हमारे खिलाफ तरह तरह से उपद्रव करेगा। पहले से ही इसके समर्थक हमारे खिलाफ दुष्प्रचार करते रहते हैं।
कहा कि पहले भी आसाराम को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया है। आसाराम को गलत जमानत दी गई है। उसे जमानत नहीं मिलनी चाहिए थी। पीड़िता के पिता ने कहा कि अब जेल से निकलने के बाद आसाराम उनके खिलाफ षड्यंत्र करेगा। पीड़िता के पिता ने जान को खतरे की आशंका जताते हुए कहा कि आसाराम अपने समर्थकों को हमारे खिलाफ भड़काएगा और हमारे ऊपर हमले करवा सकता है। उन्होंने कोर्ट से कहा कि हमारी यही अपील है कि इसको जमानत नहीं दी जाए. जेल कस्टडी में ही आसाराम का इलाज करवाया जाए।