Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Are those who died violence martyrs Police searching for Aqeel who talked to Pakistani Maulana on video call

क्या हिंसा में मरने वाले शहीद? वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी मौलाना से बात करने वाले अकील को खोज रही पुलिस

  • संभल हिंसा को लेकर वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी मौलाना से बात करने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है। इसके अलावा पुलिस ने दो और पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, संभलFri, 17 Jan 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on

पिछले साल यूपी के संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों को लेकर वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत करने वाले युवक की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने उस वीडियो की भी जांच शुरू की है जिसमें पाकिस्तानी मौलाना से युवक बातचीत करते नजर आ रहा है। संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने भरोसा दिया कि पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है और तथ्य स्थापित होते ही उचित कदम उठाएगी। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मोहम्मद अकील नामक व्यक्ति वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान के कथित मौलाना से सलाह मशविरा लेते नजर आ रहा है।

वीडियो में अकील मौलाना से पूछ रहा है कि हिंसा में मरने वालों को शहीद कहा जाना चाहिए या नहीं। एसपी ने बताया कि पाकिस्तानी मौलाना से वह संभल हिंसा के मामले में बात कर रहा था। एसपी ने बताया कि उसकी पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा उस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी पता लगाया जा रहा है, जिससे उसने पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत की थी।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा: पुलिस ने 2 और पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार, 24 के खिलाफ NBW

मौलाना ने युवक को दी कोर्ट की शरण में जाने की सलाह

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अकील नाम का युवक वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत कर रहा है। वीडियो में युवक कहता दिख रहा है कि, गैर मुस्लिम लोग चार-पांच सौ साल पुरानी मस्जिद को मंदिर बताकर उस पर कब्जा करना चाहते हैं। युवक ने बताया कि पथराव के बाद पुलिस की फायरिंग में तीन-चार लड़के मारे गए। वे लड़के मस्जिद के लिए मारे गए इसलिए क्या उन्हें शहीद कह सकते हैं ? इस पर मौलाना ने मारे गए युवकों को शहीद कहे जाने की हिमायत की। हालांकि उसने यह भी सलाह दी कि कब्जे के विवाद में प्रशासन या न्यायालय की मदद लेनी चाहिए। इसमें कानून अपने हाथ में लेना किसी भी कीमत पर ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें:संभल में मारे गए शहीद हैं? भारतीय लड़के को पाक मौलवी का जवाब- पथराव क्यों किया?

पत्थरबाजी मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी

शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुए पथराव करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है। शुक्रवार को पत्थरबाजी में शामिल दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना नखासा क्षेत्र से पत्थरबाज मोहसिन निवासी खग्गू सराय और हुसैन निवासी हिंदूपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि अब तक 59 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जिनमें से 19 को थाना नखासा क्षेत्र से और 40 को कोतवाली संभल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। थाना नखासा क्षेत्र में कुल 24 एनबीडब्लू (गैर जमानती वारंट) जारी किए गए हैं। जल्द ही 55 और एनबीडब्लू जारी किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें