क्या हिंसा में मरने वाले शहीद? वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी मौलाना से बात करने वाले अकील को खोज रही पुलिस
- संभल हिंसा को लेकर वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी मौलाना से बात करने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है। इसके अलावा पुलिस ने दो और पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया है।
पिछले साल यूपी के संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों को लेकर वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत करने वाले युवक की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने उस वीडियो की भी जांच शुरू की है जिसमें पाकिस्तानी मौलाना से युवक बातचीत करते नजर आ रहा है। संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने भरोसा दिया कि पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है और तथ्य स्थापित होते ही उचित कदम उठाएगी। पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मोहम्मद अकील नामक व्यक्ति वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तान के कथित मौलाना से सलाह मशविरा लेते नजर आ रहा है।
वीडियो में अकील मौलाना से पूछ रहा है कि हिंसा में मरने वालों को शहीद कहा जाना चाहिए या नहीं। एसपी ने बताया कि पाकिस्तानी मौलाना से वह संभल हिंसा के मामले में बात कर रहा था। एसपी ने बताया कि उसकी पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 2 टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा उस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का भी पता लगाया जा रहा है, जिससे उसने पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत की थी।
मौलाना ने युवक को दी कोर्ट की शरण में जाने की सलाह
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अकील नाम का युवक वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत कर रहा है। वीडियो में युवक कहता दिख रहा है कि, गैर मुस्लिम लोग चार-पांच सौ साल पुरानी मस्जिद को मंदिर बताकर उस पर कब्जा करना चाहते हैं। युवक ने बताया कि पथराव के बाद पुलिस की फायरिंग में तीन-चार लड़के मारे गए। वे लड़के मस्जिद के लिए मारे गए इसलिए क्या उन्हें शहीद कह सकते हैं ? इस पर मौलाना ने मारे गए युवकों को शहीद कहे जाने की हिमायत की। हालांकि उसने यह भी सलाह दी कि कब्जे के विवाद में प्रशासन या न्यायालय की मदद लेनी चाहिए। इसमें कानून अपने हाथ में लेना किसी भी कीमत पर ठीक नहीं है।
पत्थरबाजी मामले में दो और लोगों की गिरफ्तारी
शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर हुए पथराव करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है। शुक्रवार को पत्थरबाजी में शामिल दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने थाना नखासा क्षेत्र से पत्थरबाज मोहसिन निवासी खग्गू सराय और हुसैन निवासी हिंदूपुरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एसपी केके बिश्नोई ने बताया कि अब तक 59 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जिनमें से 19 को थाना नखासा क्षेत्र से और 40 को कोतवाली संभल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। थाना नखासा क्षेत्र में कुल 24 एनबीडब्लू (गैर जमानती वारंट) जारी किए गए हैं। जल्द ही 55 और एनबीडब्लू जारी किए जाएंगे।