संभल में मारे गए बंदे शहीद हैं? भारतीय लड़के को पाकिस्तानी मौलवी का जवाब- पथराव क्यों किया?
- संभल के युवक का पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक ने मौलाना से पूछा है कि हिंसा में मारे गए, इसलिए क्या उन्हें शहीद कह सकते हैं? सलाह दी कि कब्जे के विवाद में प्रशासन या न्यायालय की मदद लेनी चाहिए। इसमें कानून अपने हाथ में लेना किसी भी कीमत पर ठीक नहीं है। पथराव क्यों किया?
सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल के द्वारा संभल के युवक का पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक जामा मस्जिद को लेकर हुई हिंसा और उस दौरान मारे गए युवकों के बारे में जानकारी दे रहा है। युवक ने मौलाना से पूछा है कि हिंसा में मरने वाले लोग मस्जिद के लिए मारे गए, इसलिए क्या उन्हें शहीद कह सकते हैं। इस पर मौलाना ने मारे गए युवकों को शहीद कहे जाने की हिमायत की। हालांकि उसने यह भी सलाह दी कि कब्जे के विवाद में प्रशासन या न्यायालय की मदद लेनी चाहिए। इसमें कानून अपने हाथ में लेना किसी भी कीमत पर ठीक नहीं है। पथराव क्यों किया? वायरल वीडियो की जानकारी के बाद से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश की जा रही है।
शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। उसके बाद पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रहा है। पाकिस्तानी सेना के कारतूस मिलने और दाऊद के करीबी शारिक साठा का नाम आने के कारण और पैनी निगाह रखी जा रही है। इसी बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुद को संभल का रहने वाला बताते हुए वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत कर रहा है। वीडियो में युवक कहता दिख रहा है कि, गैर मुस्लिम लोग चार-पांच सौ साल पुरानी मस्जिद को मंदिर बताकर उस पर कब्जा करना चाहते हैं। युवक ने बताया कि पथराव के बाद पुलिस की फायरिंग में तीन-चार लड़के मारे गए। वे लड़के मस्जिद के लिए मारे गए इसलिए क्या उन्हें शहीद कह सकते हैं ? इवीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की पहचान शुरू कर दी है।
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस इस कनेक्शन की जांच में जुट गई है। यह भी समझने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ऐसे और लोग तो पाकिस्तानी नागरिकों और खास तौर पर मौलानाओं के संपर्क में नहीं है, जो चुटकियों में अमन की ओर बढ़ रहे शहर का माहौल बिगाड़ सकते हैं।
एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि संभल के युवक का पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। युवक की पहचान करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। युवक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।