Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A youth from Sambhal asked a Pakistani Maulana, are those who died in the violence martyrs? video viral

संभल में मारे गए बंदे शहीद हैं? भारतीय लड़के को पाकिस्तानी मौलवी का जवाब- पथराव क्यों किया?

  • संभल के युवक का पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक ने मौलाना से पूछा है कि हिंसा में मारे गए, इसलिए क्या उन्हें शहीद कह सकते हैं? सलाह दी कि कब्जे के विवाद में प्रशासन या न्यायालय की मदद लेनी चाहिए। इसमें कानून अपने हाथ में लेना किसी भी कीमत पर ठीक नहीं है। पथराव क्यों किया?

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 07:50 AM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल के द्वारा संभल के युवक का पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक जामा मस्जिद को लेकर हुई हिंसा और उस दौरान मारे गए युवकों के बारे में जानकारी दे रहा है। युवक ने मौलाना से पूछा है कि हिंसा में मरने वाले लोग मस्जिद के लिए मारे गए, इसलिए क्या उन्हें शहीद कह सकते हैं। इस पर मौलाना ने मारे गए युवकों को शहीद कहे जाने की हिमायत की। हालांकि उसने यह भी सलाह दी कि कब्जे के विवाद में प्रशासन या न्यायालय की मदद लेनी चाहिए। इसमें कानून अपने हाथ में लेना किसी भी कीमत पर ठीक नहीं है। पथराव क्यों किया? वायरल वीडियो की जानकारी के बाद से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। वीडियो में दिख रहे युवक की तलाश की जा रही है।

शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। उसके बाद पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रहा है। पाकिस्तानी सेना के कारतूस मिलने और दाऊद के करीबी शारिक साठा का नाम आने के कारण और पैनी निगाह रखी जा रही है। इसी बीच गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुद को संभल का रहने वाला बताते हुए वीडियो कॉल के जरिए पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत कर रहा है। वीडियो में युवक कहता दिख रहा है कि, गैर मुस्लिम लोग चार-पांच सौ साल पुरानी मस्जिद को मंदिर बताकर उस पर कब्जा करना चाहते हैं। युवक ने बताया कि पथराव के बाद पुलिस की फायरिंग में तीन-चार लड़के मारे गए। वे लड़के मस्जिद के लिए मारे गए इसलिए क्या उन्हें शहीद कह सकते हैं ? इवीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की पहचान शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा के 24 आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, दो और गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:संभल सांसद को थोड़ी राहत, अवैध निर्माण मामले में प्रशासन ने दिया सप्ताहभर का समय

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस इस कनेक्शन की जांच में जुट गई है। यह भी समझने की कोशिश की जा रही है कि कहीं ऐसे और लोग तो पाकिस्तानी नागरिकों और खास तौर पर मौलानाओं के संपर्क में नहीं है, जो चुटकियों में अमन की ओर बढ़ रहे शहर का माहौल बिगाड़ सकते हैं।

एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि संभल के युवक का पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। युवक की पहचान करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। युवक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें