Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाUP Police Recruitment Exam Concludes Peacefully Candidates Find Paper Easy

अमरोहा में दूसरे दिन 48.11 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी पुलिस भर्ती परीक्षा

-कुल पंजीकृत 8544 के मुकाबले 4111 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 4433 रहे अनुपस्थित -कुल पंजीकृत 8544 के मुकाबले 4111 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 4433 रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 24 Aug 2024 08:14 PM
share Share

जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन ढ़ंग से संपन्न हुई। शनिवार को 48.11 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। कुल पंजीकृत 8544 के मुकाबले 4111 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए जबकि 4433 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 4272 में से 2000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 2272 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में 46.81 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। दूसरी पाली में 4272 में से 2111 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, 2161 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 49.41 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। शनिवार को पहली पाली की परीक्षा के लिए सुबह आठ बजे से ही केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ का जुटना शुरू हो गया। बायोमेट्रिक अटेंडेंस व आधार वेरिफिकेशन, सघन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। नौ-नौ सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही 255 कक्ष निरीक्षक, 18 सहायक केंद्र व्यवस्थापक, 18 परीक्षा सहायक व भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती परीक्षा केंद्रों पर की गई। सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई गई। सीसीटीवी से भी निगरानी की गई। पुलिस व प्रशासन के अफसर परीक्षा को लेकर पूरे दिन अलर्ट रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी व एडीएम वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दूसरे दिन भी दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिला मुख्यालय पर एकेके इंटर कॉलेज, आईएम इंटर कॉलेज, जेएसएच इंटर कॉलेज, जेएसएच डिग्री कॉलेज ब्लॉक-ए, जेएसएच डिग्री कॉलेज ब्लॉक-बी, कुंदन मॉडल इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज व नारंगपुर स्थित सिख इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न होने पर जिम्मेदार अफसरों ने राहत की सांस ली। परीक्षा के बाद परीक्षा सामग्री को सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने कलक्ट्रेट स्थित कोषागार में जमा कराया गया, जहां से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड भेजा जाएगा। सड़कों पर भी पुलिस बल यातायात एवं कानून व्यवस्था को सुचारू रखने में मुस्तैद रहा। डीएम राजेश कुमार त्यागी व एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने दूसरे दिन भी दोनों पालियों की परीक्षा नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढ़़ंग से संपन्न होने की बात कही। रविवार को भी परीक्षा आयोजित होगी।

इंसेट :

पेपर सरल आने पर हंसते हुए चेहरे परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले

अमरोहा। शनिवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देकर आने वाले अभ्यर्थियों ने बताया के पेपर सरल आया है। पेपर अच्छा जाने से हंसते हुए चेहरे परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले, सफलता मिलने की उम्मीद जगी। अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछली परीक्षा की तुलना में इस बार पेपर सरल रहा है। रीजनिंग से लेकर मैथ, साइंस, जीके पर आधारित प्रश्न भी सरल आए हैं। पेपर को हल करने में ज्यादा माथा पच्ची नहीं करनी पड़ी। कुल मिलाकर पेपर अच्छा गया है।

दूसरे दिन भी रोडवेज बसों में कम रही अभ्यर्थियों की संख्या

अमरोहा। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के चलते अभ्यर्थियों को फ्री रोडवेज बस सेवा मुहैया कराई जा रही है। अभ्यर्थियों को केंद्र तक लाने व वापस गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया गया। अमरोहा डिपो में भी बसें अभ्यर्थियों के इंतजार में खड़ी रहीं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद शफी ने बताया कि दूसरे दिन भी रोडवेज बसों में सफर करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम रही है। जो अभ्यर्थी डिपो पहुंचे, उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें