Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाUP Board Exam Center Allocation Online Process with New Standards

यूपी बोर्ड परीक्षा : आनलाइन केंद्र निर्धारण को मानक व नीति निर्धारित

अमरोहा। यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। बोर्ड स्तर से नीति व मानक निर्धारित कर दिए गए हैं। ऑनलाइन केंद्र निर्धा

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाWed, 18 Sep 2024 06:51 PM
share Share

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। बोर्ड स्तर से नीति व मानक निर्धारित कर दिए गए हैं। ऑनलाइन केंद्र निर्धारण के लिए वरीयता अंक निर्धारित किए गए हैं। हाईस्कूल को दस व इंटर कालेज को 20 अंक मिलेंगे। राजकीय कालेज को 50, एडेड कालेज को 30 व मान्यता प्राप्त कालेज को 10 अंक मिलेंगे। सीसीटीवी पर दस, पिछली परीक्षा में केंद्र होने पर 20, पिछली परीक्षा में टॉप टेन छात्र वाली सूची में शामिल होने पर 20, स्कूल में स्मार्ट क्लास होने पर 10 अंक के साथ ही कई अन्य बिन्दुओं पर केंद्र निर्धारण में वरीयता मिलेगी। गौरतलब है कि जिले में माध्यमिक के करीब 300 विद्यालय हैं, इसमें 24 राजकीय, 33 एडेड विद्यालय शामिल हैं। बीते साल जिले में कुल 79 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। केंद्र निर्धारण के बाद बड़ी संख्या में आपत्ति मिली थी। इसके मद्देनजर इस बार विशेष रणनीति के साथ केंद्र निधारण किया जा रहा है। केंद्र निर्धारण के लिए स्कूलों में शौचालय, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, बिजली, छात्रों को बैठने के लिए सीट, स्कूल में बाउंड्रीवाल, स्कूल तक पहुंचने के लिए रास्ता आदि का विवरण जियो लोकेशन में दिखाना होगा। 25 सितंबर तक स्कूलों को अवस्थापना संबंधित जानकारी परिषद की वेबसाइट पर दर्ज करनी होगी। डीएम की ओर गठित कमेटी स्कूलों की ओर से दी जा रही सूचनाओं का भौतिक सत्यापन व संसाधनों की जांच कर सूचना अपलोड करेगी। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र निर्धारण के संबंध में नीति में मानक निर्धारित कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें