गूगल ने ई-मेल की जानकारी देने से किया इनकार
Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी देने से जुड़े मुकदमे की जांच अब पेचीदा होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि

क्रिकेटर मोहम्मद शमी को ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी देने से जुड़े मुकदमे की जांच अब पेचीदा होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि गूगल ने मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस से जुड़ी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। इसके बाद मामले की जांच में जुटी अमरोहा साइबर थाना पुलिस की भी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। आरोपी तक पहुंचने के लिए अब स्थानीय पुलिस के पास सिर्फ बेंगलुरु पुलिस से मिलने वाले इनपुट का सहारा बचा है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की ईमेल आईडी पर बीते रविवार और सोमवार को एक के बाद एक धमकी भरे दो ईमेल भेजे गए थे।
इसका खुलासा तब हुआ था जब उनके बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने शमी से पासवर्ड पूछकर उनकी आईडी को लॉगिन किया था। ई-मेल किसी राजपूत सिंधर नाम की आईडी से भेजे गए थे, जिसमें बेंगलुरु के रहने वाले किसी प्रभाकर नाम के व्यक्ति के अलावा एक करोड़ रुपये का जिक्र था। मेल भेजने वाले ने लिखा था अरे शमी हम तुम्हें जान से मार देंगे और बैग पैक कर देंगे। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस शमी के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है। शुरुआत में पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिस आईडी से शमी को मेल भेजे गए हैं उसी आईडी से बीती 21 अप्रैल को बेंगलुरु के दो कॉलेज को भी बम से उड़ाने की धमकी का ईमेल भेजा गया था। इसके बाद पुलिस ने बेंगलुरु पुलिस से भी संपर्क किया था। पुलिस को शक था कि मेल भेजने वाला जो भी है वो दक्षिण भारत का है। वहीं, जांच को आगे बढ़ाते हुए साइबर पुलिस ने मेल भेजने वाले की लोकेशन ट्रेस करने के लिए मेल का लिंक गूगल के कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय भेजा था। बताया जा रहा है कि गूगल ने मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस से जुड़ी डिटेल देने में असमर्थता जताई है। इसके बाद आरोपी तक पहुंचने की साइबर पुलिस की उम्मीदों को भी बड़ा झटका लगा है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बालियान ने बताया कि मामले में जांच जारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर जल्दी ही धमकी देने के पीछे छिपे मकसद का खुलासा किया जाएगा। यूरोप के किसी देश में क्रिएट की गई है आईडी अमरोहा। शमी को धमकी देने से जुड़े मामले में एक और चौकाने वाला खुलासा हुआ है। धमकी देने वाला जो भी है वो गूगल के कायदे-कानून का भी पूरी तरह जानकार है। बताया जा रहा है कि जिस आईडी से शमी को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए हैं वह आईडी यूरोप के किसी देश में क्रिएट की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसके चलते ही गूगल ने आईपी एड्रेस से जुड़ी जानकारी देने से मना किया है। कैलिफोर्निया स्थित गूगल मुख्यालय ने अपने नियमों का हवाला देते हुए आईपी एड्रेस की डिटेल देने से मना किया है। मामले में अब अगली कार्रवाई के लिए देश में गूगल से जुड़े अधिकारियों से पत्राचार किया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साइबर थाना पुलिस इस मामले में बेंगलुरु पुलिस के भी लगातार संपर्क में है। -अमित कुमार आनंद, एसपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।