Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाTeachers Union Meeting Discusses Old Pension Restoration and Local Issues

माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली को 25 सितंबर को जेडी कार्यालय पर देगा धरना

अमरोहा, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर में जिलाध्यक्ष और प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 15 Sep 2024 01:24 PM
share Share

माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर में जिलाध्यक्ष और प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली समेत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। 25 सितंबर को मुरादाबाद में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित होने वाले प्रदेश व्यापी मंडलीय धरने को सफल बनाने को रणनीति बनाई गई। शिक्षकों ने स्थानीय समस्याओं से भी संगठन को अवगत कराया। संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशीय मंत्री डा. जीपी सिंह ने कहा कि आंदोलन के तीसरे चरण में पुरानी पेंशन बहाली और अन्य प्रमुख मांगों के समर्थन में 25 सितंबर को मुरादाबाद में आयोजित मंडलीय धरने में अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं। धरने में संगठन के प्रदेशीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे। पुरानी पेंशन की बहाली के लिए प्रदेश व्यापी अभियान में एक एक शिक्षक की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य और जिलाध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि शासन 1981 से 2020 तक नियुक्त शिक्षक और कर्मचारियों के पत्राजात जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने का आदेश वापस लें। इससे शिक्षकों और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। एनपीएस का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए हमे एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है, तभी हम सफल हो सकते हैं। सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को अपनी जायज मांगों के लिए अपनी आवाज बुलंद करने को आगामी 25 सितंबर को मुरादाबाद जेडी कार्यालय पर होने वाले धरने में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें। बैठक को कृष्ण पाल सिंह, एजाज हसन, डीपी अग्रवाल, महेश उपाध्याय, डा. जमशेद कमाल, आदिल अब्बासी, शलभ भारद्वाज, हरिओम शर्मा, महिपाल सिंह, साहित्य प्रभाकर, डा. सिद्धार्थ पांडेय, छवि रस्तोगी, शीशपाल सिंह, मनोज गौड़, चंद्र पाल सिंह, अवलोक मोहन ने संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला मंत्री बालक राम ने किया। इस दौरान सचिन गंधर्व, डा. नरेश कुमार, वीरपाल सिंह, विनोद कुमार, महेंद्र सिंह, भूकन सिंह, चारु शर्मा, डा. प्रतिभा यादव, अरविंद कुमार, मेन पाल सिंह, रेखा चौहान, राधेश्याम, पवन त्यागी, बृजपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, नरेश सिंह, महेश सिंह, आनन्द कुमार, अतुल कौशिक, आसिम अब्बासी, हसनैन नवाज, नासिर अली आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें