भजनों के गायन से वातावरण बना भक्तिमयी
Amroha News - मंडी धनौरा में बुधवार को हरदेव बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में पुत्रदा एकादशी के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायक राघव वर्मा ने भजनों से भक्तिमय वातावरण बनाया। श्रद्धालुओं ने...
मंडी धनौरा। बुधवार को नगर के हरदेव बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में पुत्रदा एकादशी पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। भव्य श्रंगार कर लखदातार श्याम सरकार की पवित्र ज्योति प्रज्वलित की गई। भजन गायक राघव वर्मा ने भजनों का गायन कर वातावरण भक्तिमयी बना दिया। श्याम बाबा को अर्पण कर श्रद्धालुओं को मोरछड़ी से झाड़ा भी लगाया गया। इस दौरान अतुल वर्मा, अमित गर्ग, काजल, राजीव मित्तल, मुस्कान जैन, नीतू जैन, राधिका, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वहीं टीचर्स कालोनी स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर परिसर में खाटू श्याम मित्र मंडल के संयोजन में भी संकीर्तन किया गया। इस दौरान दीपक शर्मा, विशाल कौशिक, नरेंद्र अग्रवाल, हर्ष, गौरव, नमन, सौरभ शर्मा आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।