रजिस्ट्री कार्यालय पर होमगार्ड की तैनाती की मांग
Amroha News - मंडी धनौरा। रजिस्ट्री कार्यालय में नकब लगाकर चोरी के असफल प्रयास के बाद रजिस्ट्री कार्यालय पर सुरक्षा को लेकर होमगार्ड की तैनाती की मांग की गई है। गौर

रजिस्ट्री कार्यालय में नकब लगाकर चोरी के असफल प्रयास के बाद रजिस्ट्री कार्यालय पर सुरक्षा को लेकर होमगार्ड की तैनाती की मांग की गई है। गौरतलब है कि मंगलवार रात चोर तहसील मुख्यालय स्थित रजिस्ट्री कार्यालय की दीवार में नकब लगाकर अंदर घुस आए थे। चोरों ने कैश बॉक्स को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहे। बुधवार सुबह इस बावत जानकारी हुई थी। बुधवार देर शाम क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक करा दिया गया। इसके साथ ही लाइट भी लगाई गई। सब रजिस्ट्रार दिनेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीएम स्तर पर वार्ता कर सुरक्षा को लेकर यहां होमगार्ड तैनात किए जाने की मांग की गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।