Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमरोहाDalit Community Outraged as Dr Ambedkar s Board Defaced in Hasanpur

डा.आंबेडकर के बोर्ड पर पोती कालिख, दलित समुदाय में रोष

हसनपुर के गांव धीमरखेड़ी में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के बोर्ड पर कालिख पोती गई। दलित समुदाय में रोष फैल गया और उन्होंने तीन नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। भीम आर्मी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 14 Sep 2024 01:46 PM
share Share

हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव धीमरखेड़ी के बाहर लगे बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर के बोर्ड पर कालिख पोत दी गई। खबर लगते ही दलित समुदाय के लोगों में रोष फैल गया। गांव निवासी तीन नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि गांव के बाहर लोहे का बोर्ड लगा है, जिस पर महात्मा बुद्ध व डा.आंबेडकर का चित्र बना है। दोपहर में दलित समाज के लोगों की नजर बोर्ड पर पड़ी तो हैरत में पड़ गए। डा.आंबेडकर के चित्र पर कालिख लगी थी। खबर लगते ही भीम आर्मी के तहसील संयोजक जोगेंद्र सिंह व दलित समाज के लोग मौके पर जमा हो गए और कार्रवाई की मांग की। दलित समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि दूसरी बिरादरी के लोगों ने बाबा साहब का अपमान करने की नियत से बोर्ड पर कालिख पोती है।

जोगेंद्र सिंह का कहना है कि जानकारी करने पर पता लगा कि गांव निवासी तीन नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों ने कालिख पोती है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई है।

मामला जानकारी में आने पर कोतवाली पुलिस को मौके पर भेजा गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बोर्ड को सही कराया जा रहा है।

दीप कुमार पंत, सीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें