Teachers Protest in Ambedkarnagar for Old Pension Restoration and 14 Demands पुरानी पेंशन की बहाली को सड़क पर उतरे शिक्षक, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTeachers Protest in Ambedkarnagar for Old Pension Restoration and 14 Demands

पुरानी पेंशन की बहाली को सड़क पर उतरे शिक्षक

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली समेत 14 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया। संघ जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्र की अगुवाई में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 2 May 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी पेंशन की बहाली को सड़क पर उतरे शिक्षक

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। पुरानी पेंशन बहाली की बहाली समेत 14 सूत्री मांगों के समर्थन में दिए गए धरने और किए गए प्रदर्शन की अगुवाई संघ जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने की। धरने में जिले सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष एवं मंत्रियों के साथ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। मांगों में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन की बहाली, 2004 के विशिष्ट बीटीसी बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, 12 साल की सेवा पूर्ण करने के उपरांत प्रोन्नत वेतनमान देने, वर्षों से प्रदेश में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदोन्नति करने, आकांक्षी जनपदों से भी स्थानांतरण किए जाने, नामांकन में आधार की अनिवार्यता समाप्त करने, कोरोना काल में टाइम एवं मोशन के तहत विद्यालयों का परिवर्तित समय आठ से दो बजे के बजाय पुन: सात से 12 बजे तक करना शामिल है।

नायब तहसीलदार अकबरपुर और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ज्ञापन लिया। संचालन कोषाध्यक्ष सतन कुमार ने की। जिला मंत्री राजेश कुमार यादव, अरुण कुमार तिवारी, अजय कुमार पांडेय, राम केवल यादव, अनूप शुक्ल, अजय पांडेय, राम केवल यादव, रजनीश पासवान, अरुण तिवारी, डॉ अनुपम पांडेय, हरिकेश तिवारी, राम सुंदर वर्मा, अखिलेश यादव, अनिल यादव, श्वेता सिंह, पुष्पेंद्र दुबे, डॉ संचित चतुर्वेदी, विवेक वर्मा, शांति भूषण पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।