बसखारी के टीवी रोगियों में पोषण किट का हुआ वितरण
Ambedkar-nagar News - इंदईपुर में प्रधानमंत्री के टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य अधिकारियों ने 25 टीवी मरीजों को पोषण किट वितरित की। सीएचसी बसखारी पर मरीजों को टीवी रोग के प्रति जागरूक किया गया। अभियान 100 दिन तक...

इंदईपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को स्वास्थ्य व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने विकास खंड बसखारी के ड्वाकरा हाल में टीवी के 25 मरीजों को पोषण किट वितरित की। सीएचसी बसखारी पर अभियान के तहत टीवी मरीजों को बुलाकर उन्हें टीवी रोग के प्रति जागरूक किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ भास्कर सूर्या ने बताया कि टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उनकी जांच की जा रही है। सरकार ने 100 दिन के लिए यह अभियान चलाया है। मौजूदा समय में विकास खंड बसखारी क्षेत्र में कुल 135 टीवी के मरीज पाए गए हैं।
ब्लॉक स्तरीय प्रत्येक अधिकारी को दो-दो व कर्मचारियों को एक एक टीवी मरीजों को गोद लेकर उनकी देखभाल करना है तथा दृढ़ संकल्प के साथ टीवी मुक्ति के संबंध में जागरूक कर टीवी मुक्त भारत के अभियान में कंधे कंधा मिलाकर चलना है। इस मौके पर बीडीओ दिनेश राम, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, ब्लॉक विकास परियोजना अधिकारी डॉ नीरज कुमार पांडेय, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।