पुलिस की गिरफ्त के बाद लंगड़ाते नजर आए सभी छह युवक, जबरिया उतारा था युवती का बुर्का
यूपी के मुजफ्फरनगर में हिंदू लड़के के साथ नजर आई मुस्लिम युवती का जबरिया बुर्का उतारनेे के आरोप में गिरफ्तार युवक लंगड़ाते नजर आ रहे हैं। कोई घुटने पर हाथ रखकर चल रहा है तो कई कमर पर हाथ रखे हैं।

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक युवती का जबरदस्ती बुर्का उतारने वालों को गिरफ्तार कर पुलिस ने ऐसी सेवा की है कि सभी छह युवक सोमवार को लंगड़ाते नजर आए। पुलिस ने खुद इन युवका का वीडियो जारी किया है। इसमें दो पुलिस वाले युवकों को कहीं लेकर जा रहे हैं और सभी छह युवक सीधा चल भी नहीं पा रहे हैं। कोई घुटने पर हाथ रखकर चल रहा है तो किसी ने कमर पर हाथ रखा हुआ है। इन युवकों ने मीनाक्षी चौक के पास हिंदू युवक के साथ बाइक पर जा रही युवती को जबरिया रोककर उसका बुर्का उतार दिया था। पिटाई भी की थी। कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन आ गई और मुकदमा दर्ज कर छह युवकों को गिरफ्तार किया था।
खालापार की रहने वाली मुस्लिम महिला एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करती है। उसी कंपनी में शामली के इस्माइलपुर गांव का रहने वाला सचिन भी काम करता है। शनिवार को सचिन महिला के घर गया था। उसे एक जगह से किश्त उतारनी थी। महिला ने अपनी बेटी को सचिन के साथ बाइक पर भेज दिया था।
युवक व युवती वापस लौट रहे थे। इसी दौरान खालापार में दर्जी वाली गली में आठ-दस युवकों ने दोनों को रोक लिया। उन लोगों ने पहले दोनों को पीटा। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए एक बैटरी की दुकान में ले गए। वहां भी दोनों के साथ मारपीट की गई।
इसी दौरान जबरदस्ती युवती का बुर्का उतार दिया। उसकी चोटी भी खींची गई। उसके कपड़ों को भई खींचने की कोशिश हुई। इसका वीडियो भी बनाया गया। युवती के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग जुट गए। युवती और युवक को लोगों ने बचाया। घटना का वीडियो कुछ देर में ही वायरल हो गया। इसके बाद युवती ने पुलिस को तहरीर दी।
तहरीर मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई। वीडियो से युवकों की पहचान की और एक-एककर छह युवकों शोएब, शमी, सरताज, शादाब, उमर और अर्श को गिरफ्तार कर लिया। इसी के बाद जब पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी का वीडियो जारी किया तो इसमें सभी युवक लंगड़ाते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर युवकों की कारस्तानी के साथ ही पुलिस की तरफ से जारी यह वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है।