All the six youths were seen limping after being arrested by the police they had forcibly removed the girl s burqa पुलिस की गिरफ्त के बाद लंगड़ाते नजर आए सभी छह युवक, जबरिया उतारा था युवती का बुर्का, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़All the six youths were seen limping after being arrested by the police they had forcibly removed the girl s burqa

पुलिस की गिरफ्त के बाद लंगड़ाते नजर आए सभी छह युवक, जबरिया उतारा था युवती का बुर्का

यूपी के मुजफ्फरनगर में हिंदू लड़के के साथ नजर आई मुस्लिम युवती का जबरिया बुर्का उतारनेे के आरोप में गिरफ्तार युवक लंगड़ाते नजर आ रहे हैं। कोई घुटने पर हाथ रखकर चल रहा है तो कई कमर पर हाथ रखे हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस की गिरफ्त के बाद लंगड़ाते नजर आए सभी छह युवक, जबरिया उतारा था युवती का बुर्का

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक युवती का जबरदस्ती बुर्का उतारने वालों को गिरफ्तार कर पुलिस ने ऐसी सेवा की है कि सभी छह युवक सोमवार को लंगड़ाते नजर आए। पुलिस ने खुद इन युवका का वीडियो जारी किया है। इसमें दो पुलिस वाले युवकों को कहीं लेकर जा रहे हैं और सभी छह युवक सीधा चल भी नहीं पा रहे हैं। कोई घुटने पर हाथ रखकर चल रहा है तो किसी ने कमर पर हाथ रखा हुआ है। इन युवकों ने मीनाक्षी चौक के पास हिंदू युवक के साथ बाइक पर जा रही युवती को जबरिया रोककर उसका बुर्का उतार दिया था। पिटाई भी की थी। कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन आ गई और मुकदमा दर्ज कर छह युवकों को गिरफ्तार किया था।

खालापार की रहने वाली मुस्लिम महिला एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में काम करती है। उसी कंपनी में शामली के इस्माइलपुर गांव का रहने वाला सचिन भी काम करता है। शनिवार को सचिन महिला के घर गया था। उसे एक जगह से किश्त उतारनी थी। महिला ने अपनी बेटी को सचिन के साथ बाइक पर भेज दिया था।

ये भी पढ़ें:यूपी में दो बच्चों की मां को 22 साल के युवक से प्यार, विरोध पर उठाया खौफनाक कदम

युवक व युवती वापस लौट रहे थे। इसी दौरान खालापार में दर्जी वाली गली में आठ-दस युवकों ने दोनों को रोक लिया। उन लोगों ने पहले दोनों को पीटा। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए एक बैटरी की दुकान में ले गए। वहां भी दोनों के साथ मारपीट की गई।

इसी दौरान जबरदस्ती युवती का बुर्का उतार दिया। उसकी चोटी भी खींची गई। उसके कपड़ों को भई खींचने की कोशिश हुई। इसका वीडियो भी बनाया गया। युवती के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग जुट गए। युवती और युवक को लोगों ने बचाया। घटना का वीडियो कुछ देर में ही वायरल हो गया। इसके बाद युवती ने पुलिस को तहरीर दी।

ये भी पढ़ें:ऐसी शादी कराएंगे कि... बारात आने से ठीक पहले धरने पर बैठी दुल्हन को अफसर की धमकी

तहरीर मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई। वीडियो से युवकों की पहचान की और एक-एककर छह युवकों शोएब, शमी, सरताज, शादाब, उमर और अर्श को गिरफ्तार कर लिया। इसी के बाद जब पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी का वीडियो जारी किया तो इसमें सभी युवक लंगड़ाते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर युवकों की कारस्तानी के साथ ही पुलिस की तरफ से जारी यह वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है।