Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़all 35 devotees of gorakhpur basti division missing in mahakumbh reached home families heaved a sigh of relief

महाकुंभ में लापता गोरखपुर, बस्‍ती के सभी 35 श्रद्धालु घर पहुंचे, अपनों ने ली राहत की सांस

  • 30 जनवरी से लेकर एक फरवरी तक एक-एक करके श्रद्धालु अपने घर पहुंचते रहे। शनिवार तक सभी 35 श्रद्धालु अपने-अपने घरों को लौट चुके थे। उनके लौटने से जहां परिवार के लोगों को बड़ी राहत मिली है, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी काफी सुकून महसूस किया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में लापता गोरखपुर, बस्‍ती के सभी 35 श्रद्धालु घर पहुंचे, अपनों ने ली राहत की सांस

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में लापता गोरखपुर-बस्‍ती मंडल के सभी 35 लोग घर लौट आए हैं। उनके घर वापस आ जाने के साथ जहां अपनों ने राहत की सांस ली है वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सुकून महसूस किया है। 29 जनवरी को मौनी अमावस्‍या के मौके पर हुए हादसे के बाद से ये लोग लापता थे। इधर, उनके घरवाले बुरी तरह चिंता में पड़े थे। अधिकारी भी अपने स्‍तर पर उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे थे।

इस बीच आपका अपना अखबार 'हिन्‍दुस्‍तान' भी लगातार लापता श्रद्धालुओं के परिवारों के संपर्क में था। 30 जनवरी से लेकर एक फरवरी तक एक-एक करके श्रद्धालु अपने घर पहुंचते रहे। ताजा स्थिति यह है कि शनिवार तक सभी 35 श्रद्धालु अपने-अपने घरों को लौट चुके थे। श्रद्धालुओं के घर लौटने से उनके परिवार के लोगों ने काफी राहत महसूस की। 29 जनवरी के हादसे में गोरखपुर-बस्‍ती मंडल के 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस सूचना ने लापता श्रद्धालुओं के परिवार वालों को और चिंता से भर दिया था।

ये भी पढ़ें:‘सनातन के खिलाफ साजिश...’, महाकुंभ भगदड़ के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे योगी

गोरखपुर के भीटी रावत भरपुरवा के रहने वाली विध्‍या यादव पत्‍नी राजकुमार उर्फ तेजई यादव गांव के 10 लोगों के साथ 27 जनवरी को कुंभ स्‍नान के लिए गई थीं। वह मंगलवार रात को घर वापस आते समय मेला क्षेत्र के गेट नंबर 20 के पास लापता हो गईं थीं। इसी तरह बड़हलगंज क्षेत्र के लखनऊरी गांव के रहने वाले महेंद्र कमकर की पत्‍नी 53 वर्षीय सावित्री देवी और टाड़ा गांव के तारकेश्‍वर तिवारी भी लापता थे। सहजनवां क्षेत्र के नेवास गांव के रहने वाले रामनारायण की पत्‍नी विमला देवी, गोरखपुर शहर के एम्‍स क्षेत्र के मलमलिया के रहने वाले रामदरश पासवान की पत्‍नी बिन्‍दा देवी (उम्र 45 वर्ष), केसारी देवी (उम्र 60 वर्ष), सरस्‍वती देवी (उम्र 55 वर्ष) और खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर करजहां जगरनाथपुरी की रहने वाली सोनमती देवी (उम्र 60 वर्ष) भी लापता थीं। सभी लोग वापस अपने घर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में हर दिन करोड़ से अधिक ने लगाई संगम में डुबकी, 7 दिन में ये आकंड़े

कब और कैसे लौटे श्रद्धालु, देखें पूरी लिस्‍ट

1-विंध्या यादव पत्नी राजकुमार, भीटी रावत भरपुरवा, सहजनवा, गोरखपुर (एक फरवरी को पुलिस की मदद से सरकारी बस से लौट आईं)

2-सावित्री देवी पत्नी महेंद्र कमकर, लखनऊरी, बड़हलगंज, गोरखपुर (31 जनवरी को बस से लौट आई हैं)

3-तारकेश्वर तिवारी, टाड़ा गांव, बड़हलगंज गोरखपुर (31 जनवरी को बस से लौट आए)

4-विमला देवी पत्नी रामनरायण, नेवास खास, सहजनवा, गोरखपुर (एक फरवरी को पुलिस की मदद से सरकारी बस से लौट आई)

5-बिन्दा देवी (45) पत्नी रामदरश पासवान, मलमलिया, एम्स गोरखपुर(31 जनवरी को ट्रेन से लौट आईं)

6-केसारी देवी (60) पत्नी स्व. रामसमुझ चौधरी, मलमलिया, एम्स गोरखपुर (30 जनवरी को ट्रेन से लौट आईं)

7-सोनमती देवी (60) पत्नी स्व. बेचन, रामनगर करजहां जगरनाथपुरी, खोराबार(एक फरवरी को बस से लौट आईं)

8-प्रभावती देवी (60) पत्नी प्रहलाद, कोहड़ी बुजुर्ग, गोला, गोरखपुर(31 जनवरी को बस से घर लौट आईं)

9-चांदमती (45) पत्नी दीपचंद, भौवापार, बेलीपार गोरखपुर(31 जनवरी को बस से लौट आईं)

10-अशरफी देवी (75), भौवापार, बेलीपार, गोरखपुर(31 जनवरी को ट्रेन से लौट आईं)

11-गोरख चौधरी, कुंई बाजार, खोराबार, गोरखपुर(31 जनवरी को बस से लौट आए)

12-सरस्वती देवी (55) पत्नी स्व. रामजीत, मलमलिया, एम्स गोरखपुर 31 जनवरी की रात में बस से लौटीं

13-निर्मला गुप्ता पत्नी रामनिवास, इंदरपुर, कैंपियरगंज, गोरखपुर 31 जनवरी की रात में बस से लौटीं।

14-कृष्ण कुमारी (60 वर्ष), बूधा कला, खलीलाबाद, संतकबीरनगर 31 जनवरी को वापस आईं

15-कलावती (40 वर्ष) पत्नी रामराज, बरगदवा, धनघटा, संतकबीरनगर 30 जनवरी को वापस आईं

16-सुदामी देवी (55 वर्ष) दबौली, हाटा, कुशीनगर 01 फरवरी को वापस आ गईं।

17-राजमती (60 वर्ष) पत्नी स्व.रामतीरथ, पचारी कला कुड़िया बाजार, रुधौली, बस्ती 01 फरवरी को वापस आ गईं।

18-नकदेई (80 वर्ष) पत्नी रामनाथ, कड़जहना, रुधौली, बस्ती 31 जनवरी को वापस आ गईं।

19-शीला देवी पत्नी महावीर चौधरी (50 वर्ष), रतास गांव, कप्तानगंज, बस्ती 30 जनवरी को मिलीं।

20-पुद्दन सोनकर (70 वर्ष), ओरी राय गांव, दुबौलिया, बस्ती 31 जनवरी की शाम लौटे

21-रामजी (65 वर्ष), हटवा, थाना लालगंज, बस्ती 01 फरवरी को ट्रेन से राजस्थान पहुंच गए थे, वापसी हो गई।

22-राधिका (60 वर्ष) पत्नी रामजी, हटवा, लालगंज, बस्ती 31 जनवरी को बस से घर पहुंचीं।

23-विमला (50 वर्ष) पत्नी राम गोपाल, हटवा, लालगंज, बस्ती 30 जनवरी को बस से घर पहुंचीं।

24-शांति देवी (62) पत्नी रामचरित्र चौधरी, देवमी, लालगंज, बस्ती 30 जनवरी को प्रयागराज में मिलीं।

25-गायत्री (65 वर्ष), सिसवा नगर पालिका, महराजगंज घर आ गईं।

26 इंद्रावती दुबे (53) पति गौरीशंकर, महनाग, लोटन, सिद्धार्थनगर शुक्रवार की शाम घर आ गई हैं।

27-शांति देवी (63) पत्नी स्व. रामअवध, बेलवा बाजार, महुआडीह देवरिया। 30 जनवरी को घर आ गईं।

28-मीरा देवी (47) पत्नी उमाशंकर वर्मा, पकड़ीहवा थाना महुआडीह देवरिया। 31 जनवरी की सुबह घर आ गई हैं।

29-माया रानी (45) पत्नी उद्धव गुप्ता, रामपुर गौनरिया थाना महुआडीह देवरिया। 31 जनवरी को प्रयागराज प्रशासन द्वारा देवरिया लाकर परजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

30-पूनम चौहान (32) पुत्री छकोरी, चौहान धनौती राजडीहा थाना महुआडीह देवरिया। 30 जनवरी को घर आ गई हैं।

31-कुमारी देवी(62) पत्नी शंकर चौहान, करुअना चौराहा थाना बरहज देवरिया,30 जनवरी को पुलिस ने परिवार को सौंपा।

32-चंददेव निषाद (65), गौरा थाना बरहज देवरिया,30 को तलाश के बाद मिले,घर वाले लेकर 31 को गांव आए।

33-सुभावती देवी(60) पत्नी उदयलाल, गौतमचक मठिया, रामपुर कारखाना देवरिया। 31 जनवरी को घर आ गई हैं।

34-सोनमतिया देवी (61) पत्नी जोगिंदर, हरपुर बिंदवालिया, रामपुर कारखाना देवरिया। 31 जनवरी की सुबह घर आ गई हैं।

35- राकेश (15) पुत्र जंगबहादुर, महदेवा टोला सिरसिया-1, रामपुर कारखाना देवरिया। 31 जनवरी को प्रयागराज पुलिस की मदद से घर पहुंच गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें