जीपीएफ घोटाला बना जांच का विषय
Aligarh News - फोटो.. रामघाट रोड स्थित होटल में की प्रेसवार्ता मांगे नहीं मानी तो कलेक्ट्रेट तक होगा

फोटो.. रामघाट रोड स्थित होटल में की प्रेसवार्ता मांगे नहीं मानी तो कलेक्ट्रेट तक होगा पैदल मार्च डीएम को सीएम के नाम दिया जाएगा ज्ञापन अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले संगठन के जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के की अध्यक्षता में ज्वलंत समस्याओं को लेकर बुधवार को रामघाट रोड स्थित होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ। वार्ता में समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। डॉ. प्रशांत शर्मा ने आरोप लगाया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। पांच करोड़ का जीपीएफ घोटाला एक जांच का विषय बन गया है।
वर्षों से जांच पर जांच चल रही हैं। अधिकारी अपने को बचाने का काम कर रहे हैं। घोटाले में शिक्षकों को फंसाने की सूची दिन प्रति दिन बढ़ती चली जा रही है। 31 मार्च 2025 को सेवा निवृत होने वाले शिक्षक, कर्मचारियों को अभी तक जीपीएफ की धनराशि नहीं मिली है, न ही उनकी पेंशन शुरू की गई। विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को उनका अवशेष मानदेय नहीं दिया जा रहा है। बिना गलती के शिक्षकों को निलंबित कर दिया जाता है। बीआरसी सौंदर्यीकरण को प्रति बीआरसी 7 लाख रुपए आए हैं। उनको एक खाते में स्थानांतरित कर लिया गया है। आज तक धनराशि का उपभोग क्यों नहीं किया गया। बीएसए शिक्षक संगठन से वार्ता भी नहीं करते। डीएम को समस्याओं का ज्ञापन दिए गए लगभग 15 दिन हो गए हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चेतावनी दी कि यदि संगठन की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो संगठन 17 मई को घंटाघर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेगा। डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री ज्ञापन प्रेषित करेगा। इससे काम नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन होगा। इसके बाद जनपद में पूरे प्रांत के शिक्षक जुलाई में धरना प्रदर्शन करेंगे। अंत में बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल की जाएगी। प्रेस वार्ता में प्रशांत शर्मा, इंद्रजीत सिंह, विश्वनाथ, महेशचंद्र राजपूत, रवेंद्रपाल सिंह कश्यप, रूम सिंह वर्मा, रामदेव शर्मा, सतेंद्र कुमार, शफ़ीउल्लाह खान, सुशील कुमार, मोहम्मद जाहिद, योगेश बाल्यान, पीसी शर्मा, अनुज कुमार, अमित कुमार, सैयद त्यागी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।