हिन्दुस्तान मिशन शक्ति: गांव की महिलाओं को स्वरोजगार दे रही दिल्ली की बहू
हिन्दुस्तान मिशन शक्ति के अंतर्गत हाथरस जंक्शन के निकट के गांव पहाड़पुर की रहने वाली ललिता गुप्ता से आपका परिचय करा रहे हैं। दिल्ली में पली बढ़ी ललिता अपनी शिक्षा का पूरा लाभ ले रही हैं और इसे दूसरों...
हिन्दुस्तान मिशन शक्ति के अंतर्गत हाथरस जंक्शन के निकट के गांव पहाड़पुर की रहने वाली ललिता गुप्ता से आपका परिचय करा रहे हैं। दिल्ली में पली बढ़ी ललिता अपनी शिक्षा का पूरा लाभ ले रही हैं और इसे दूसरों में भी बांट रही है। दिल्ली की बहू कहे जाने वाली ललिता गांव की कम पढ़ी लिखी महिलाओं को स्वरोजगार दिला रही हैं।
गांव की महिलाओं को अक्सर एक ऐसी महिला की मदद की आवश्यकता होती है, जो उनकी मेहनत को सही दिशा प्रदान कर सकें। ललिता ये दिशा गांव की महिलाओं को प्रदान कर रही हैं। दिल्ली की रहने वाली ललिता की शादी वर्ष 2002 में यहां के निवासी अनेश गुप्ता से हुई। ललिता बताती हैं कि गांव की महिलाएं कोई भी कार्य करने के लिए अपेक्षाकृत अधिक मजबूत होती हैं, लेकिन बात जब लिखत पढ़त की हो तो उन्हें पीछे हटना पड़ता है। वे ऐसी महिलाओं को सेल्फ हेल्प गु्रप के साथ जोड़कर स्वरोजगार प्रदान करने का काम कर रही हैं। वे खुद दलिया व बेसन बनाने का काम करती हैं। उनका कहना है कि वे लगातार महिलाओं को अपने साथ जोड़ते हुए मिर्च मसाले आदि का काम शुरू करना चाहती हैं। तांकि गांव की महिलाओं को गांव में ही स्वरोजगार मिल सके। ललिता अपनी पढ़ाई लिखाई से मिले ज्ञान को बांटने में पीछे नहीं है। वे गांव की कम पढ़ी लिखी महिलाओं को हिसाब किताब रखने के तरीके आदि के बारे में प्रशिक्षित कर रहीं हैं, तांकि वे अपने स्वरोजगार में कहीं पीछे नहीं रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।