रंग पाठशाला में छात्रों को सीखेंगे अभिनय के गुर
Aligarh News - रंग पाठशाला में छात्रों को सीखेंगे अभिनय के गुर फोटो.... अलीगढ़, संवाददाता। भारतेंदु

रंग पाठशाला में छात्रों को सीखेंगे अभिनय के गुर फोटो.... अलीगढ़, संवाददाता। भारतेंदु नाट्य अकादमी, लखनऊ व संस्कार भारती अलीगढ़ ब्रज प्रांत द्वारा आयोजित 10 दिवसीय रंग पाठशाला का शुभारंभ शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशव नगर खैर रोड पर किया गया। शुभारंभ संस्कार भारती ब्रज प्रांत अध्यक्ष सीए संजय गोयल, प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुदेश गौड़, महामंत्री डॉ सुनीता गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन जिंदल, प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा, सदस्य आलोक शर्मा ने किया। भारतेंदु नाट्य एकेडमी के सदस्य आलोक शर्मा ने दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग पाठशाला पर छात्र-छात्राओं को बताया कि अभिनय के साथ नाट्य गतिविधियां, आंगिक अभिनय, वाचिक अभिनय, आहार्य अभिनय, वेषभूषा, सैट सज्जा, नाटक प्रोपर्टी व रस के बारे में सिखाया जाएगा।
डॉ सुनीता गुप्ता ने रंग पाठशाला के विषय रामलीला पर प्रकाश डाला। सीए संजय गोयल ने बताया कि यह कार्यशाला स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। राजीव अग्रवाल ने कहा कि कार्यशाला के जरिए आपको नाटक का शिक्षा के क्षेत्र में क्या योगदान है ये पता चलेगा। इस मौके पर शैक्षिक समन्वयक अशोक कुमार, पल्लव शर्मा, अतुल शर्मा, सुरभि केला, जोया राना, आशीष आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।