Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़akhilesh yadav warned samajwadi party workers before counting of votes said ensure this in the morning

अखिलेश यादव ने मतगणना से पहले सपाइयों को चेताया, कहा-सुबह ये सुनिश्चित कर लें

  • सपा प्रमुख अखिलश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेताते हुए कहा है कि वे आज यानि‍ मतगणना की सुबह ये सुनिश्चित कर लें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो। उन्‍होंने दावा कि भाजपा नौ की नौ सीटें हारने जा रही है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 07:30 AM
share Share

UP By Election Results: यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए 20 नवम्‍बर को हुए उपचुनाव के मतों की गणना आज की जाएगी। दोपहर तक सभी नौ सीटों के परिणाम आने की संभावना है। इन नौ सीटों के लिए राज्‍य में सत्‍तारूढ़ भाजपा और मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में जबरदस्‍त खींचतान देखने को मिली है। आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला पूरे चुनाव के दौरान देखने को मिला और अब जब परिणाम आने में कुछ देर ही बची है तब भी यह थमा नहीं है। शुक्रवार की देर रात समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेताते हुए कहा है कि वे आज सुबह ये सुनिश्चित कर लें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो।

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में अखिलेश यादव ने लिखा- ' उप्र के विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग व इंडिया गठबंधन-सपा के सभी 9 सीटों के उम्मीदवारों से ये अपील है कि कल सुबह ये सुनिश्चित करें कि नियमानुसार पोस्टल बैलेट पहले गिने जाएं और फिर ईवीएम मशीनों के वोटों की मतगणना हो। सभी पूरी तरह मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने या उसकी आशंका होने पर चुनाव आयोग और हमें तुरंत सूचित करें। चुनाव आयोग से ये आश्वासन मिला है कि कोई भी अनियमितता नहीं होगी। जीत का प्रमाणपत्र लेने तक पूरी तरह सचेत, सजग व सावधान रहें।'

सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं। गुरुवार को राजस्थान पहुंचे अखिलेश यादव ने अधिकारियों को लेकर बड़ा हमला बोला था। उन्‍होंने कहा था कि भाजपा को पता था कि वो उपचुनाव हार रहे हैं। सभी नौ की नौ सीटें हार रहे हैं, इसीलिए पूरी सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि उत्‍तर प्रदेश में तैनात कई अधिकारी पैसा कमाकर राजस्थान में इन्वेस्ट कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा था कि हम ऐसे अधिकारियों की सूची बनाएंगे। पत्रकारों से भी मदद लेंगे। हालांकि उन्‍होंने अपने बयान में किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें