सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रहे अखिलेश, अग्निवीर भर्ती को लेकर सपा मुखिया पर मंत्री का पलटवार
प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार किया। कहा, इस वक्त पूरा देश एकजुट होकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।

यूपी सरकार के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार किया। कहा, इस वक्त पूरा देश एकजुट होकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। सेना का मनोबल बहुत ऊंचा है। सेना अदम्य साहस और पराक्रम दिखा रही है। ऐसे हालात में सपा मुखिया अखिलेश यादव अग्निवीर योजना पर सवाल उठाकर सेना का मनोबल कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। सही समय पर देश इनको जवाब जरूर देगा।
सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा यह वक्त राजनीति का नहीं। हमे अपनी सेना पर गर्व है। सेना दुश्मन देश को उनकी भाषा में जवाब दे रही है। सेना पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले रही है। ऐसे हालात में सपा मुखिया अखिलेश यादव सेना का हौसला कमजोर करने की कोशिश कर हैं। अखिलेश यादव अग्निवीर योजना को रोजगार से जोड़कर देख रहे हैं। जबकि अग्निवीर योजना रोजगार के लिए नहीं बल्कि देश की सुरक्षा के लिए खुद सेना ने तैयार की है। सेना ने अग्निवीरों को ट्रेनिंग देकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। इस वक्त सेना उनका सहयोग ले रही है। अखिलेश यादव को देश सही समय पर जवाब देगा।
क्या बोले थे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने शुक्र्रवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में राणा प्रताप के शौर्य व त्याग को याद करते हुए कहा कि महापुरुषों को राजनीति में नहीं लाना चाहिए। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग सोचते हैं कि राणा प्रताप उनके हैं। उन्हें समझना चाहिए कि महापुरूष सबके होते हैं। अग्निवीर भर्ती के सवा पर अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी के एजेंडे में कभी भी नौकरी का मुद्दा नहीं रहा। अखिलेश ने यह भी कहा कि करणी सेना टेम्परेरी थी, असली सेना तो भारतीय सेना है। करणी सेना को अस्थाई बताते हुए उन्होंने कहा कि जो इतिहास हमें जोड़ता न हो, सही रास्ते पर न ले जा रहा हो, उस इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए।