Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ai auditor will immediately alert on wrong transactions will give real time monitoring report in 1 minute

गलत लेनदेन पर तुरंत सतर्क करेगा AI ऑडिटर, 1 मिनट में देगा रियल टाइम मॉनीटरिंग रिपोर्ट

  • इसे विकसित किया है आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप सिक्योर्ड एप ने। नाम सिक्योर वाच रखा है। इसकी लांचिंग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की है। संस्थान के सी3आई हब में ये स्टार्टअप निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल और हब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. संदीप शुक्ला की देखरेख में तैयार हुआ है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कानपुर। अभिषेक सिंहSun, 10 Nov 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on

AI auditor to alert on wrong transactions: ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट का ऑडिट अब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) ऑडिटर करेगा। यह एक मिनट में रियल टाइम मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट देगा। इससे न सिर्फ खामियां त्वरित दूर हो सकेंगी बल्कि हर पल हैकर्स, ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित भी रखा जा सकेगा। एआई ऑडिटर संदिग्ध लेनदेन होने पर अलर्ट भी करेगा।

इसे विकसित किया है आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप सिक्योर्ड एप ने। नाम सिक्योर वाच रखा है। इसकी लांचिंग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की है। संस्थान के सी3आई हब में यह स्टार्टअप निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल और हब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. संदीप शुक्ला की देखरेख में तैयार हुआ है। स्टार्टअप के फाउंडर हिमांशु गौतम के मुताबिक सिक्योर वाच दुनिया का पहला ऑडिटर होगा, जो रियल टाइम मॉनीटरिंग करेगा। अभी तक ऑडिट साल-दर-साल कराए जाते हैं, जिसमें काफी समय भी लगता है। अब सिक्योर वाच रियल टाइम मॉनीटरिंग कर रिपोर्ट देगा। हिमांशु गौतम ने बताया कि ब्लॉकचेन तकनीक में प्रोजेक्ट या दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं मगर इसमें एडमिन को पासवर्ड दिया जाता है, जिसे हैक कर या चोरी कर धोखाधड़ी हो सकती है। सिक्योर वाच एडमिन से ब्लॉकचेन तकनीक के बीच प्रोजेक्ट को 100 सुरक्षा देता है। हैकिंग या चोरी पर सस्पेक्टेड लेनदेन रोकने के साथ एडमिन को अलर्ट करता है, जिससे धोखाधड़ी पूरी तरह खत्म हो जाती है।

कानपुर के हैं फाउंडर

सिक्योर्ड एप के फाउंडर हिमांशु कानपुर के हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉकचेन तकनीक से प्रोजेक्ट रखना सुरक्षित है, ये सिक्योर्ड एप रियल टाइम मॉनीटरिंग के जरिए सुरक्षा देगा। हिमांशु ने स्टार्टअप साथी अभिषेक सिंह के साथ मिलकर बनाया है।

क्‍या बोले निदेशक

आईआईटी के निदेशक प्रो.मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि सी3आई हब में साइबर सिक्योरिटी, ब्लॉकचेन तकनीक पर कई स्टार्टअप टूल विकसित कर रहे हैं। सिक्योर वाच रियल टाइम मॉनीटरिंग कर अलर्ट करेगा। जो वर्चुअल प्रोजेक्ट को हर सस्पेक्ट से सुरक्षित रखेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें