Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराMissing Lawyer Mohini Tomar Found Dead in Gorha Canal Police Investigate

न्यायालय के मुख्य गेट से लापता महिला अधिवक्ता का शव नहर मिला

शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जनपद न्यायालय के मुख्य गेट से लापता महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमरका शव बुधवार देर शाम गोरहा नहर मिलने से सनसनी फैल गई। एसपी

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 4 Sep 2024 07:10 PM
share Share

शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित जनपद न्यायालय के मुख्य गेट से लापता महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का शव बुधवार देर शाम गोरहा नहर मिलने से सनसनी फैल गई। एसपी अपर्णा रजत कौशिक व एएसपी राजेश भारती समेत आला अफसर मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्ट गृह पर शव की शिनाख्त महिला के पति ब्रजतेंद्र तोमर ने की। शव मिलने की सूचना शहर में शोक छाया गया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर शाम शहर के माधोपुरी कॉलोनी निवासी ब्रजतेंद्र तोमर ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी मोहिनी तोमर जनपद न्यायालय में अधिवक्ता हैं। मंगलवार दोपहर वह अपने कार्य से कार से अपनी पत्नी मोहिनी तोमर को कलक्ट्रेट तक लेकर गए थे। कार्य पूरा होने के बाद करीब सवा दो बजे उन्होंने मोहिनी तोमर को जनपद न्यायालय के गेट पर उतार दिया और घर चले आए। शाम तक उनकी पत्नी के घर नहीं लौटने पर उन्होंने फोन पर संपर्क किया तो मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। जब न्यायालय पहुंचे तो चैंबर पर स्कूटी खड़ी मिली। जबकि उनका कोई पता नहीं चल सका है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि, पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तहरीर प्राप्त कर रिपोर्ट दर्ज कर एसओजी, सर्विलांस, डॉग स्क्वायड व स्थानीय पुलिस की टीमों ने तलाश के लिए कार्रवाई शुरू कर दी। बुधवार की शाम को ग्रामीणों ने सूचना दी कि, एक महिला का शव गोरहा नहर के रेखपुर पुल के नीचे पानी में पड़ा है। इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक व एएसपी राजेश भारती समेत आला अफसर मौके पर पहुंच गए। शव के क्षतविक्षत होने पर मौके पर शव की पहचान कराने के लिए प्रयास किये गये। इसके बाद शव को लेकर पुलिस पोस्टमार्टम गृह मोरचरी पर पहुंच गई। तभी सूचना मिलने पर महिला अधिवक्ता के पति ब्रजतेंद्र तोमर समेत परिवारीजन पहुंच गए। पति ब्रजतेंद्र तोमर ने महिला के शव को देखने के बाद उसकी शिनाख्त अपनी पत्नी मोहिनी तोमर के रूप में कर दी। पति के शिनाख्त करने के बाद पुलिस को पोस्टमार्टम कराने के लिए कार्यवाही करने के लिए तहरीर दी गई। देर रात समाचार भेजे जाने तक पोस्टमार्टम गृह पर तमाम अधिवक्ता समेत लोगों के अलावा पुलिस फोर्स एकत्र था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें