Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराHealth Camp Held in Durjipura Village to Combat Viral Fever Outbreak

दुर्जीपुरा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया कैम्प

डौकी क्षेत्र के दुर्जीपुरा गांव में वायरल बुखार की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया। 22 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 6 बुखार से ग्रस्त पाए गए। दवा का वितरण किया गया और ग्रामीणों को सलाह दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 15 Sep 2024 12:58 PM
share Share

डौकी क्षेत्र के अंतर्गत गांव दुर्जीपुरा गांव में वायरल बुखार की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप किया। कुल 22 मरीजों की जांच कर दवा का वितरण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुशवाह ने बताया कि डौकी क्षेत्र के गांव दुर्जीपुरा में वायरल बुखार की सूचना मिली थी। जिसके तहत रविवार को गांव में कैंप किया गया था। इस दौरान कुल 22 मरीजों की जांच की गई। छह मरीज बुखार के पाए गए। दवा का वितरण भी किया गया। अधीक्षक ने ग्रामीणों को बताया कि घरों के आसपास बारिश का पानी न भरने दें। कूलरों के पानी को रोजाना साफ करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें