Farmer Registration for Government Schemes Urgent Call for Farmers to Complete Registration 1.30 लाख किसान अभी फार्मर रजिस्ट्री से दूर, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFarmer Registration for Government Schemes Urgent Call for Farmers to Complete Registration

1.30 लाख किसान अभी फार्मर रजिस्ट्री से दूर

Agra News - किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं के लिए कृषि विभाग फार्मर रजिस्ट्री करा रहा है। अब तक 237269 में से 106750 किसान रजिस्ट्री कर चुके हैं। 30 अप्रैल तक सभी किसानों को रजिस्ट्री पूरी करानी होगी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 19 April 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on
1.30 लाख किसान अभी फार्मर रजिस्ट्री से दूर

जनपद में किसान सम्मान निधि समेत अन्य सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कृषि विभाग की ओर से फार्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है। सभी जनसेवा केंद्रों पर यह सेवा उपलब्ध है। अब तक 237269 के सापेक्ष 106750 किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा चुके हैं। शेष किसानों को भी 30 अप्रैल तक फार्मर रजिस्ट्री की कार्रवाई पूरी कराने के लिए कृषि अधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी किसानों को प्रेरित करना होगा। जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र के मुताबिक अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त केवल उन्ही किसानों को मिलेगी, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री हो जाएगी। जबकि अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ भी फार्मर रजिस्ट्री के बाद ही उन्हें मिल सकेगा। जनपद में फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण कराने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि 30 अप्रैल 2025 तक सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की कार्रवाई पूरी होनी है। अब तक जिले में कुल 2,37,269 किसानों के सापेक्ष 106750 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री हो सकी हैं। उन्होंने किसानों को जागरूक कर जनसेवा केंद्र के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूक किया है। साथ ही प्रत्येक जन सेवा केंद्र को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में स्थित सभी जनसेवा केंद्र न्यूनतम 10 फार्मर रजिस्ट्री प्रतिदिन कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।