Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr BK Agarwal Distributes Water Bottles to Rickshaw Drivers in Agra
रिक्शा चालकों को भेंट की पानी ठंडा रखने की बोतल
Agra News - लीडर्स आगरा और तपन फाउंडेशन के जीव, दया, परोपकार कार्यक्रम में डॉ. बीके अग्रवाल ने रिक्शा चालकों को पानी ठंडा रखने की बोतल वितरित की। उन्होंने कहा कि गर्मियों में पानी की व्यवस्था एक बड़ा सामाजिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 18 May 2025 08:27 PM

लीडर्स आगरा और तपन फाउंडेशन के जीव, दया, परोपकार कार्यक्रम मे डॉ. बीके अग्रवाल ने रिक्शा चालकों को पानी ठंडा रखने की बोतल वितरित की। मुख्य अतिथि डॉ. बीके अग्रवाल और डॉ. शिवालिका शर्मा ने कहा कि गर्मियों मे पानी की व्यवस्था बड़ा सामाजिक कार्य है। महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि संस्था ने चौराहों पर 53 रिक्शा चालकों को बोतल प्रदान की। इस अवसर पर रोहित गोयल, राहुल जैन, हरिकांत शर्मा, सुनील बग्गा, डॉ. अशोक कुशवाह, ओमप्रकाश मेडतवाल, राहुल वर्मा, श्रीस्टि दुबे, करन सिँह, रवि गिड़वानी, नवीन, चंचल, दीपू वर्मा, रोबिन जैन, निर्मला शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।