Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराDr B R Ambedkar University Extends Web Registration Deadline for College Admissions

विवि में प्रवेश को अब 20 तक करें वेब रजिस्ट्रेशन

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने आवासीय संस्थान और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 से बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी है। विश्वविद्यालय ने बताया कि 15 और 16 सितंबर को अवकाश के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 16 Sep 2024 02:02 PM
share Share

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के आवासीय संस्थान और संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। अभी तक रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 सितंबर थी। विवि ने अब इसे बढ़ाकर 20 सितंबर कर दिया गया है। बता दें कि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय के विभिन्न आवासीय संस्थान और संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक, परास्नातक स्तर के कई पाठ्यक्रमों में प्रवेश पूर्ण हो चुके हैं। हालांकि सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सीटें रिक्त हैं। ऐसे में स्नातक और परास्नातक स्तर के वह पाठ्यक्रम जिनमें सीटें रिक्त हैं उनके लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर वेब पंजीकरण के बाद कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। इसलिए, एक बार फिर से विवि ने वेब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। विवि के डीन एकेडमिक प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि 15 और 16 सितंबर को अवकाश था, इसके चलते वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें