Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराChambal River Water Level Decreases Steamer Operations Resume in Rajasthan and Madhya Pradesh

चंबल का जलस्तर घटने से स्टीमर संचालन शुरू

राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश थमने के बाद चंबल नदी का जलस्तर सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है। जिससे तटवर्ती गांवों को राहत मिली है और पिनाहट घाट पर स्टीमर का संचालन भी शुरू हो गया है। हालांकि,...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 17 Sep 2024 08:23 PM
share Share

राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश थमने के बाद चंबल नदी का जलस्तर भी घटकर अपनी सामान्य स्थिति की ओर जा रहा है। जिससे तटवर्ती गांवों को राहत तो मिल ही रही है, साथ ही पिनाहट घाट पर मध्य प्रदेश की ओर आवागमन करने के लिए स्टीमर का संचालन भी शुरू हो गया है। मंगलवार को स्टीमर दिनभर चंबल नदी में दौड़ता रहा। मंगलवार को चंबल नदी का जलस्तर घटकर 117 मीटर पर पहुंच गया, जो लगभग सामान्य की स्थिति में ही माना जाता है। इधर, चंबल की बाढ़ का पानी कम होने के बाद नदी के दोनों किनारों पर भारी कीचड़ और दलदल हो गया है। जिससे आवागमन करने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को लोगों को स्टीमर तक पहुंचने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें